नई दिल्लीः देश भर के कई हिस्सों में हुई बारिश के बाद मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. दिल्ली एनसीआर में शनिवार और रविवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी जा रही है. बारिश की वजह से दिल्ली के प्रदूषण के स्तर में भी कमी आई है. दिल्ली में रविवार को बदल और बारिश के चलते पर 7 डिग्री नीचे आ गया है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को आज भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की माने तो आज राजधानी दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके साथ ही हवा में नमी का स्तर 66 प्रतिशत तक और 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है.
26 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार सुबह 7:30 बजे तक दिल्ली का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 26 डिग्री, गुरुग्राम में 26 डिग्री, गाजियाबाद में 26 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 25 डिग्री, जबकि नोएडा में 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर के क्षेत्रों में 20 अप्रैल तक देखने को मिलेगा. आईएमडी द्वारा जारी अपडेट्स के अनुसार, 16 अप्रैल से शहर का मौसम साफ होने शुरू होगा. 18 अप्रैल तक शहर में तेज हवाएं चलेंगी. 19 और 20 अप्रैल को एक बार फिर बारिश होने की संभावना है. इसके बाद फिर तापमान बढ़ेगा.
ऐसा रहा एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 185 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 230, गुरुग्राम में 180, गाजियाबाद में 152, ग्रेटर नोएडा में 208, नोएडा में 157 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 12 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. पंजाबी बाग में 234 पूषा में 230, सोनिया विहार में 210, जहांगीरपुरी में 238, रोहिणी में 206, बवाना में 237, वजीरपुर में 233, मुंडका में 221, दिलशाद गार्डन में 255, बुराड़ी क्रॉसिंग में 272 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 172, शादीपुर में 198, द्वारका में 146, आरटीओ में 194, सिरी फोर्ट में 143, मंदिर मार्ग में 151, आरके पुरम 176, आया नगर में 157, लोधी रोड में 113, मथुरा मार्ग में 144, आईजीआई एयरपोर्ट में 155, जेएलएन स्टेडियम 124, नेहरू नगर में 166, द्वारका सेक्टर 8 में 189, पटपड़गंज में 188, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 148, अशोक विहार में 189, नजफगढ़ में 187, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 183, ओखला फेस 2 में 171, दिलशाद गार्डन 148,।श्री अरविंद मार्ग 127 और न्यू मोती बाग में 169 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः क्या केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी राहत? गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर आज है सुनवाई