नई दिल्ली: राजधानी में भीषण गर्मी की वजह से बुधवार को भी लोगों को घरों से निकलने में भारी दिक्कतें हुई, गर्मी से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. बढ़ते तापमान की वजह से बच्चे, बूढ़े और कामकाजी सभी परेशान हैं. हालांकि बुधवार को तेज हवाएं चलने से लू से थोड़ी राहत जरूरी मिली.
बुधवार को मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गुरुवार को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है जबकि हवाएं 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हवाई चलेंगी.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 31 डिग्री गुरुग्राम में 32 डिग्री, गाजियाबाद में 30 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 31 डिग्री और नोएडा में 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.
24 से 26 मई रेड अलर्ट
आईएमडी के अनुसार बृहस्पतिवार को दिल्ली में कुछ जगहों पर लू चल सकती है. इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके बाद 24 से 26 मई के बीच अगले तीन दिनों के लिए रेड अलर्ट है. इस दौरान दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में लू चलने की संभावना है. साथ ही हीट इंडेक्स भी बढ़ेगा. दूसरी तरफ दिल्ली में अब प्रदूषण से लोगों को राहत मिलने लगी है दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है.
22 मई को कौन सा शहर सबसे गर्म? कहां होगी बारिश? 22 को राजस्थान का बाड़मेर सबसे गर्म स्थान रहा (48.0 डिग्री सेल्सियस) इसके बाद हरियाणा का सिरसा दूसरे स्थान पर रहा (47.7 डिग्री सेल्सियस) मौसम विभाग ने उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावना जताई है इसके अलावा दक्षिण भारत में होगी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है |
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:15 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 162 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI 170 गुरुग्राम में 200, गाजियाबाद में 128,ग्रेटर नोएडा में 215, नोएडा में 135 अंक बना हुआ है. दिल्ली के सिर्फ चांदनी चौक में AQI लेवल 226 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है। अलीपुर में 165, शादीपुर में 199, एनएसआईटी द्वारका में 173, डीटीयू में 190, आईटीओ में 166, सिरी फोर्ट में 141, आरके पुरम में 154, पंजाबी बाग में 164, आया नगर में 145, लोधी रोड में 129, नॉर्थ कैंपस डीयू में 138, मथुरा रोड में 142, आईजीआई एयरपोर्ट में 140, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 136, नेहरू नगर में 146, द्वारका सेक्टर 896, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 149, अशोक विहार में 167, सोनिया विहार में 149, जहांगीरपुरी में 193, रोहिणी में 187, विवेक विहार में 160, नजफगढ़ में 161, नरेला में 188, मुंडका में 156, बवाना में 194, श्री अरविंदो मार्ग 165, पूषा में 140,आनंद विहार में 178, दिलशाद गार्डन में 132, लोधी रोड में 116, न्यू मोती बाग में 165 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- गर्मी से बचने के लिए इन 'देसी पेय' का करें सेवन, पोषक तत्वों से है भरपूर