नई दिल्ली: दिल्ली में वोटिंग में महज 2 दिन का वक्त रह गया है और दिल्ली वाले भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. ऐसे में मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग की तरफ से विशेष इंतजाम करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.
भीषण गर्मी के बीच 25 तारीख को होने वाले मतदान के लिए वोटिंग सेंटर पर मतदाताओं के लिए कूलरस शेड और पानी की व्यवस्था के साथ-साथ कई अन्य सुविधाओं में इजाफा किया गया है. पश्चिमी लोकसभा सीट पर क्या है चुनाव की तैयारी, कितने बढ़े युवा वोटर और क्या है मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए खास इंतजाम ये बताया वेस्ट जिले की डीएम डॉक्टर किन्नी सिंह ने.
वेस्ट में वोटर्स के लिए ये होंगी सुविधा
- वेस्ट जिले की डीएम डॉक्टर किन्नी सिंह ने कहा कि इस चुनाव में
- लोगों को धूप से बचने के लिए शेड का इंतजाम किया गया
- वोटिंग सेंटर पर कूलर लगाए जायेंगे
- पानी का इंतजाम भी विशेष तौर पर किया गया है
- किसी भी मतदाता को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.
- पश्चिमी दिल्ली में कुल 433 लोकेशंस पर दो पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किये गये हैं
- दो आंगनवाड़ी वर्कर क्रेच के लिए तैनात किये गए हैं
- दिव्यांग और बुजुर्ग वोटरों के लिए पोलिंग बूथ तक आने और वोट डालकर जाने के लिए पिक एंड ड्रॉप की मुफ्त सुविधा
- सक्षम APP से बुक कर सकते हैं पिक ड्रॉप सर्विस
- बूथ पर व्हीलचेयर और उनकी मदद के लिए वॉलिंटियर्स भी तैनात रहेंगे
वहीं जिले की डीएम किन्नी सिंह ने यह भी बताया कि वह वोट के प्रति लोगों में दिलचस्पी जगाने के लिए पश्चिम एमडी जॉन और नजफगढ़ एमसीडी जॉन ने डीएम कार्यालय के साथ मिलकर वोटिंग वाले दिन और उसके अगले दिन एक योजना चलाई है जिसके तहत इस इलाके में आने वाले अधिकतर फूड आउटलेट्स रेस्टोरेंट में मतदान करने वाले लोगों को 10 से 20 फ़ीसदी की छूट मिलेगी
वेस्ट दिल्ली लोकसभा इलाके में 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं वेस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 25 लाख 87 हजार के करीब है इसमें से 13 लाख 70 हजार के करीब. पुरुष मतदाता 12 लाख 17 हजार के करीब महिलाएं हैं और युवा वोटरों की संख्या लगभग 45000 है यह युवा नए वोटर हैं जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है जबकि पश्चिमी लोकसभा क्षेत्र में कुल दिव्यांग वोटरों की संख्या लगभग 13000 है और 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग वोटरों की संख्या लगभग 40000 है नए वोटरों की संख्या भी सबसे अधिक पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में ही है और इसमें भी सबसे अधिक संख्या लड़कियों की है.
उन्होंने बताया कि कुल पोलिंग स्टेशन की संख्या वेस्ट जिले में 2283 है जिसमें से 338 संवेदनशील और अति संवेदनशील की कैटेगरी में आते हैं, उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह से चुनाव आयोग के प्रयासों के बाद मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए उन लोगों ने तरह-तरह के अभियान चलाए तो इसके बाद उन्हें इस बार के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में CM केजरीवाल को धमकी भरे मैसेज लिखने वाला गिरफ्तार, केजरीवाल से नाराजगी का दावा!
ये भी पढ़ें- दिल्ली में वोटिंग से पहले होने वाली है पानी की किल्लत? आतिशी ने हरियाणा सरकार पर लगाया साजिश का आरोप