नई दिल्ली: उत्तर भारत में इन दिनों भीषण ठंड और कोहरे का कहर देखा जा रहा है. सोमवार को सुबह दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा देखा गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा देश के कई हिस्सों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है. वहीं घने कोहरे की वजह से अधिकतर ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. आज सुबह दिल्ली का तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5 डिग्री के सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.
-
#WATCH | People sit around the bonfire to keep themselves warm as the cold wave continues in Delhi.
— ANI (@ANI) January 22, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Visuals from Ranjit Singh Road, shot at 04.00 am) pic.twitter.com/NyJzRE6IJl
">#WATCH | People sit around the bonfire to keep themselves warm as the cold wave continues in Delhi.
— ANI (@ANI) January 22, 2024
(Visuals from Ranjit Singh Road, shot at 04.00 am) pic.twitter.com/NyJzRE6IJl#WATCH | People sit around the bonfire to keep themselves warm as the cold wave continues in Delhi.
— ANI (@ANI) January 22, 2024
(Visuals from Ranjit Singh Road, shot at 04.00 am) pic.twitter.com/NyJzRE6IJl
एनसीआर में फरीदाबाद में सोमवार सुबह तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 7 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 8 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री कम 4.8 डिग्री दर्ज किया गया. आज हवा में नमी का स्तर 96 प्रतिशत तक रहने व हवा पांच किलोमीटर की रफ्तार से चलने का अनुमान है. वहीं सोमवार को कोहरे व शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
उधर प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सोमवार का दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 317 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 318, गुरुग्राम में 217, गाजियाबाद में 249, ग्रेटर नोएडा में 297 और नोएडा में एक्यूआई 266 दर्ज किया गया है. इसके अलावा दिल्ली के शादीपुर में 331, सिरी फोर्ट में 342, मंदिर मार्ग में 328, आरके पुरम में 348, पंजाबी बाग में 344, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 327, नेहरू नगर में 374, द्वारका सेक्टर 8 में 329, पटपड़गंज में 340, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 335 और सोनिया विहार में एक्यूआई 321 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-एडिशनल सीपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
वहीं जहांगीरपुरी में 351, विवेक विहार में 343, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 337, नरेला में 362, ओखला में 353, वजीरपुर में 343, बवाना में 307, श्री अरविंदो मार्ग में 324, मुंडका में 332, आनंद विहार में 343, अलीपुर में 272, एनएसआईटी द्वारका में 294, आईटीओ में 283, अशोक विहार में 282, नजफगढ़ में 273, इहबास दिलशाद गार्डन में 239 और डीटीूयू दिल्ली में एक्यूआई 182 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के सभी स्कूलों में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी, शिक्षा निदेशालय का आदेश