ETV Bharat / state

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में आज से UG के नए स्टूडेंट्स के लिए सत्र की शुरुआत - Delhi University UG courses - DELHI UNIVERSITY UG COURSES

Delhi University UG courses: दिल्ली विश्वविद्यालय में गुरुवार से सभी कॉलेजों में स्नातक के नए छात्रों के लिए सत्र की शुरुआत होने जा रही है. कई कॉलेजों में नवआगंतुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें छात्र-छात्राओं के स्वागत के साथ-साथ उनको आवश्यक दिशा-निर्देश भी कॉलेज के स्टाफ देंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2024, 8:04 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 6:23 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक दाखिले के अंतर्गत दूसरी सूची की दाखिला प्रक्रिया जारी है, जिन स्टूडेंट्स का सेकंड लिस्ट में कॉलेज ने एडमिशन अप्रूव कर दिया है. वो स्टूडेंट शुक्रवार तक फीस जमा करके एडमिशन सुनिश्चित कर सकते हैं. इसके साथ ही, गुरुवार से डीयू के सभी कॉलेजों में स्नातक के नए छात्रों के लिए सत्र की शुरुआत हो रही है. इसके लिए कॉलेजों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर ली है.

DU प्रवेश पर एक नजर
DU प्रवेश पर एक नजर (ETV Bharat)

किरोड़ीमल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश खट्टर ने बताया कि हमने पहली लिस्ट में दाखिला लेने वाले सभी 1,500 छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा है. शाम 5 बजे से 7 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज के बारे में बताया जाएगा. कॉलेज के इतिहास के बारे में बताया जाएगा और कौन-कौन सी जानी-मानी हस्तियां कॉलेज से पढ़कर निकली हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन किया है. इसके बारे में भी उन्हें जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को कॉलेज के नियम कानून के बारे में भी बताया जाएगा.

दूसरी आवंटन सूची
दूसरी आवंटन सूची (ETV Bharat)

प्राचार्य ने बताया कि आज के कार्यक्रम में डीयू की डीन एडमिशन प्रो हनीत गांधी, डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणी और डीन ऑफ स्टूडेंट इन सभी को गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है. जब स्टूडेंट्स कॉलेज आएंगे तो उनका विभागवार ओरिएंटेशन होगा. सभी छात्रों को उनकी कक्षाओं के समय के बारे में बताया जाएगा. टीचर्स के साथ उनका परिचय कराया जाएगा और कुछ क्लासेस भी चलेंगी.

यह भी पढ़ें- डीयू दाखिला: 12 अगस्त से शुरू होंगे ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के ट्रायल, जानें क्या हैं नियम

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्सः इसी तरह श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्राचार्या प्रोफेसर सिमरीत कौर ने बताया कि हमने कल नए दाखिला लेने वाले सभी 1,000 स्टूडेंट्स को दोपहर 12:30 बजे ओरिएंटेशन कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. इस कार्यक्रम में सभी को कॉलेज के बारे में बताया जाएगा और सभी का शिक्षकों से भी परिचय कराया जाएगा. इसके साथ ही सभी टीचर और बच्चे कल दोपहर का भोजन साथ में करेंगे.

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में भी कल होगा ओरिएंटेशनः महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव तिवारी ने बताया कि गुरुवार को हमने नए बच्चों का विभागवार और ओरियेइंटेंशन का कार्यक्रम रखा है. सभी बच्चे अपने कोर्स और विभाग के हिसाब से कक्षाओं में जाएंगे और अपने-अपने टीचरों से वार्तालाप करेंगे. इस दौरान टीचरों के द्वारा उनको उनकी क्लासेस की टाइमिंग के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद शुक्रवार को सभी बच्चों का एक साथ कॉलेज स्तर पर एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा गया है. उसमें सभी बच्चों को कॉलेज के बारे में बताया जाएगा, क्योंकि अभी कॉलेज में कुछ सीटों के दाखिले बाकी रह गए हैं. इसलिए हमने कॉलेज स्तर पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम एक दिन बाद में रखा है ताकि दूसरी सूची में दाखिला लेने वाले भी कुछ बच्चे उसमें आ सकें. शुक्रवार को आने वाले सभी बच्चों का कॉलेज में स्वागत सत्कार किया जाएगा.

इसी तरह मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज देशबंधु, हंसराज, रामजस, दौलत राम कॉलेज सहित डीयू के लगभग सभी कॉलेजों ने कल से सत्र शुरू करने की तैयारी कर ली है. लगभग सभी कॉलेज कल से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- DU, जामिया, जेएनयू और एयूडी में अब भी दाखिले का मौका, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक दाखिले के अंतर्गत दूसरी सूची की दाखिला प्रक्रिया जारी है, जिन स्टूडेंट्स का सेकंड लिस्ट में कॉलेज ने एडमिशन अप्रूव कर दिया है. वो स्टूडेंट शुक्रवार तक फीस जमा करके एडमिशन सुनिश्चित कर सकते हैं. इसके साथ ही, गुरुवार से डीयू के सभी कॉलेजों में स्नातक के नए छात्रों के लिए सत्र की शुरुआत हो रही है. इसके लिए कॉलेजों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर ली है.

DU प्रवेश पर एक नजर
DU प्रवेश पर एक नजर (ETV Bharat)

किरोड़ीमल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश खट्टर ने बताया कि हमने पहली लिस्ट में दाखिला लेने वाले सभी 1,500 छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा है. शाम 5 बजे से 7 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेज के बारे में बताया जाएगा. कॉलेज के इतिहास के बारे में बताया जाएगा और कौन-कौन सी जानी-मानी हस्तियां कॉलेज से पढ़कर निकली हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम रोशन किया है. इसके बारे में भी उन्हें जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को कॉलेज के नियम कानून के बारे में भी बताया जाएगा.

दूसरी आवंटन सूची
दूसरी आवंटन सूची (ETV Bharat)

प्राचार्य ने बताया कि आज के कार्यक्रम में डीयू की डीन एडमिशन प्रो हनीत गांधी, डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणी और डीन ऑफ स्टूडेंट इन सभी को गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया है. जब स्टूडेंट्स कॉलेज आएंगे तो उनका विभागवार ओरिएंटेशन होगा. सभी छात्रों को उनकी कक्षाओं के समय के बारे में बताया जाएगा. टीचर्स के साथ उनका परिचय कराया जाएगा और कुछ क्लासेस भी चलेंगी.

यह भी पढ़ें- डीयू दाखिला: 12 अगस्त से शुरू होंगे ईसीए और स्पोर्ट्स कैटेगरी के ट्रायल, जानें क्या हैं नियम

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्सः इसी तरह श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्राचार्या प्रोफेसर सिमरीत कौर ने बताया कि हमने कल नए दाखिला लेने वाले सभी 1,000 स्टूडेंट्स को दोपहर 12:30 बजे ओरिएंटेशन कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. इस कार्यक्रम में सभी को कॉलेज के बारे में बताया जाएगा और सभी का शिक्षकों से भी परिचय कराया जाएगा. इसके साथ ही सभी टीचर और बच्चे कल दोपहर का भोजन साथ में करेंगे.

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में भी कल होगा ओरिएंटेशनः महाराजा अग्रसेन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव तिवारी ने बताया कि गुरुवार को हमने नए बच्चों का विभागवार और ओरियेइंटेंशन का कार्यक्रम रखा है. सभी बच्चे अपने कोर्स और विभाग के हिसाब से कक्षाओं में जाएंगे और अपने-अपने टीचरों से वार्तालाप करेंगे. इस दौरान टीचरों के द्वारा उनको उनकी क्लासेस की टाइमिंग के बारे में बताया जाएगा. इसके बाद शुक्रवार को सभी बच्चों का एक साथ कॉलेज स्तर पर एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम रखा गया है. उसमें सभी बच्चों को कॉलेज के बारे में बताया जाएगा, क्योंकि अभी कॉलेज में कुछ सीटों के दाखिले बाकी रह गए हैं. इसलिए हमने कॉलेज स्तर पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम एक दिन बाद में रखा है ताकि दूसरी सूची में दाखिला लेने वाले भी कुछ बच्चे उसमें आ सकें. शुक्रवार को आने वाले सभी बच्चों का कॉलेज में स्वागत सत्कार किया जाएगा.

इसी तरह मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज देशबंधु, हंसराज, रामजस, दौलत राम कॉलेज सहित डीयू के लगभग सभी कॉलेजों ने कल से सत्र शुरू करने की तैयारी कर ली है. लगभग सभी कॉलेज कल से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी.

यह भी पढ़ें- DU, जामिया, जेएनयू और एयूडी में अब भी दाखिले का मौका, बस करना होगा ये काम

Last Updated : Aug 29, 2024, 6:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.