लखनऊः दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ एमटीएस की 567 पदों की भर्ती निकाली है. अभ्यर्थियों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए स्नातक होना आवश्यक है. साथ ही कम से कम 100 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड और 40 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए. वहीं सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के लिए शॉर्टहैंड की कम से कम स्पीड 110 शब्द प्रति मिनट की अनिवार्यता रखी गई है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आवेदन फ्री है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू है, जो 8 मार्च तक चलेगी और इसकी आवेंदन फीस ₹100 रखी गई है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की ऑफिशल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए उम्र
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि रिजर्व कैटिगरी जैसे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अति पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग कैंडिडेट के लिए केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे और अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस जमा करनी होगी. फीस जमा करके उसका प्रिंट अवश्य निकालें. सेलेक्शन प्रोसेस के लिए लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से होकर अभ्यर्थियों को गुजरना होगा.
राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट की 30 पदों पर चल रही है भर्ती प्रक्रिया
राजस्थान हाईकोर्ट में जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के 30 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 मार्च तक चलेगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को अपनी कैटेगरी के अनुसार 450 रुपये से लेकर 750 रुपये तक फीस जमा करनी होगी. वहीं राजस्थान हाईकोर्ट की तरफ से जारी वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस जनरल, दूसरे राज्य के लिए 750 रुपये, ओबीसी- ईडब्ल्यूएस के लिए ₹600 और एससी एसटी और हैंडीकैप के लिए 450 निर्धारित है. जबकि इस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार जिन अभ्यर्थियों का चयन शॉर्टहैंड टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट से होगा, उन्हें लिखित परीक्षा के वजह से सिर्फ स्किल टेस्ट ही देना होगा. इसमें सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को 2 साल के लिए विभाग प्रोबेशन पीरियड पर रखेगा. इस दौरान सैलरी के तौर पर 23700 अभ्यर्थियों को मिलेंगे. वहीं प्रोविजन पीरियड खत्म होने के बाद कैंडिडेट का चयन परमानेंट पद पर होगा और इस पद पर सेलेक्ट होने के बाद अभ्यर्थियों को 33800 से ₹106000 तक सैलरी मिलेगी.