ETV Bharat / state

'ऑपरेशन मिलाप' से एक और परिवार में लौटी खुशी, दिल्ली पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को ढूंढकर परिजनों से मिलाया - Delhi police reunites missing girl

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 18, 2024, 5:04 PM IST

Delhi police reunites missing girl: संगम विहार थाना पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत 16 अप्रैल को लापता 11 साल की बच्ची को बरामद क‍र उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत एक और परिवार की खुशियां वापस लौटाई हैं. दक्षिण दिल्ली जिले के संगम विहार थाना इलाका क्षेत्र की रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची 16 अप्रैल से लापता थी. वह कुछ खाने का सामान लेने के लिए घर से बाहर गई थी, लेकिन नहीं लौटी. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की. बच्ची का कुछ पता नहीं चला, जिससे परिवार काफी निराश हो गया. इसके बाद संगम विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन करते हुए लापता बच्ची को ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत गुरुवार को उसके परिवार वालों तक पहुंचा दिया.

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 16 अप्रैल को थाना संगम विहार डी ब्लॉक निवासी 11 वर्षीय लड़की के लापता होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. कॉल मिलने के तुरंत बाद पुलिस कर्मचारी उस स्थान पर पहुंचे, जहां लड़की के माता-पिता ने कहा कि उनकी 11 वर्षीय बेटी कुछ खाने का सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. मामले की गंभीरता को देखते हुए संगम विहार थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

ऐसे मिली बच्ची: पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए कार्य करना शुरू कर दिया. लड़की को ढूंढने के लिए आसपास में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. स्थानीय स्रोतों को तैनात किया गया और मानव खुफिया जानकारी एकत्रित की गई. टीम द्वारा आसपास के इलाकों में डोर टू डोर पूछताछ की गई लापता लड़की के बारे में कोई सुराग पाने के लिए आसपास के पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों से भी संपर्क किया गया और लड़की की तस्वीर को RWA/MWA के व्हाट्सएप ग्रुप में भी प्रसारित किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने संगम विहार में लूट का किया खुलासा, कुछ ही घंटे में आरोपियों को दबोचा

टीम के प्रयास तब सफल हुए जब निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से लापता लड़की का स्थान संगम विहार के जे ब्लॉक में पाया गया और उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया. वह रास्ता भूल गई और जे ब्लॉक की ओर चली गई थी. बता दें, दिल्ली पुलिस राजधानी की तमाम इलाकों में ऑपरेशन मिलाप अभियान चला रही है. इसके तहत जिला पुलिस ऐसे लोगों को परिजनों से मिलाने का काम कर रही है, जो अपनों से किसी कारणवश बिछड़ गए या फिर मानव तस्करी के जाल में फंस गए हैं. अब तक दिल्ली पुलिस ने कई हजार बच्चों को सकुशल उनके परिजनों से मिलवाया है.

यह भी पढ़ें- वोटर लिस्ट में अपना नाम घर बैठे ऐसे करें चेक, यदि नाम नहीं हैं तो नॉमिनेशन के 10 दिन पहले तक कर लें आवेदन

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन मिलाप के तहत एक और परिवार की खुशियां वापस लौटाई हैं. दक्षिण दिल्ली जिले के संगम विहार थाना इलाका क्षेत्र की रहने वाली 11 वर्षीय बच्ची 16 अप्रैल से लापता थी. वह कुछ खाने का सामान लेने के लिए घर से बाहर गई थी, लेकिन नहीं लौटी. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की. बच्ची का कुछ पता नहीं चला, जिससे परिवार काफी निराश हो गया. इसके बाद संगम विहार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन करते हुए लापता बच्ची को ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत गुरुवार को उसके परिवार वालों तक पहुंचा दिया.

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 16 अप्रैल को थाना संगम विहार डी ब्लॉक निवासी 11 वर्षीय लड़की के लापता होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. कॉल मिलने के तुरंत बाद पुलिस कर्मचारी उस स्थान पर पहुंचे, जहां लड़की के माता-पिता ने कहा कि उनकी 11 वर्षीय बेटी कुछ खाने का सामान लेने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. मामले की गंभीरता को देखते हुए संगम विहार थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.

ऐसे मिली बच्ची: पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए कार्य करना शुरू कर दिया. लड़की को ढूंढने के लिए आसपास में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई. स्थानीय स्रोतों को तैनात किया गया और मानव खुफिया जानकारी एकत्रित की गई. टीम द्वारा आसपास के इलाकों में डोर टू डोर पूछताछ की गई लापता लड़की के बारे में कोई सुराग पाने के लिए आसपास के पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों से भी संपर्क किया गया और लड़की की तस्वीर को RWA/MWA के व्हाट्सएप ग्रुप में भी प्रसारित किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने संगम विहार में लूट का किया खुलासा, कुछ ही घंटे में आरोपियों को दबोचा

टीम के प्रयास तब सफल हुए जब निगरानी और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से लापता लड़की का स्थान संगम विहार के जे ब्लॉक में पाया गया और उसे उसके परिवार को सौंप दिया गया. वह रास्ता भूल गई और जे ब्लॉक की ओर चली गई थी. बता दें, दिल्ली पुलिस राजधानी की तमाम इलाकों में ऑपरेशन मिलाप अभियान चला रही है. इसके तहत जिला पुलिस ऐसे लोगों को परिजनों से मिलाने का काम कर रही है, जो अपनों से किसी कारणवश बिछड़ गए या फिर मानव तस्करी के जाल में फंस गए हैं. अब तक दिल्ली पुलिस ने कई हजार बच्चों को सकुशल उनके परिजनों से मिलवाया है.

यह भी पढ़ें- वोटर लिस्ट में अपना नाम घर बैठे ऐसे करें चेक, यदि नाम नहीं हैं तो नॉमिनेशन के 10 दिन पहले तक कर लें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.