नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक साथ गुम हुई तीन बच्चियों को सकुशल उनके परिवार तक पहुंचा कर उनकी खुशियां लौटा दी. इनमें से दो बच्चियां सगी बहन थी, और तीसरी उनके पड़ोस में रहती थी. तीनों घर से कुछ सामान लेने निकली थी. इसी दौरान रास्ता भटकर कर दूर पहुंच गई. डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने बताया कि तीन बच्चियों के बारे में पीसीआर कॉल मिली थी. इसमें बताया गया की बच्चियां नाबालिग हैं और करिअप्पा विहार इलाके में अंजान हालत में घूम रही है.
इधर, सूचना पर दिल्ली कैंट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. देखा तीनों बच्चियां रोए जा रही थी. उनसे पूछताछ कर थाने लाया गया. महिला पुलिसकर्मियों ने उनसे बातचीत की खाना खिलाया, जब वह महिला पुलिसकर्मियों से घुल मिल गई तो आगे की पूछताछ की गई. तीनों बच्चियां 5 साल, 7 साल और 8 साल के उम्र की थी. वह घर का पता और मोबाइल नंबर नहीं बता पा रही थी. केवल इतना बता रही थी की उनका घर शुक्र बाजार के आसपास है.
बताए गए पते के आधार पर पुलिस ने तीनों का फोटो लिया और साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कंट्रोल रूम में भेजा. आसपास के थानों को इसके बारे में जानकारी दी गई और सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए पहचान करने की कोशिश की गई. साथ ही पुलिस शुक्रवार इलाके में पहुंचकर उनके घर का पता लगाने में जुट गई. इसके बाद सूचना मिली की बच्चियों का घर जागरण चौक के पास है. फिर क्या था पुलिस ने गूगल मैप पर जागरण चौक, शुक्र बाजार रोड डाला.
दो जगह का पता चला, पहले वाले जागरण चौक पर पुलिस पहुंची तो लड़की ने मना कर दिया. लेकिन जब दूसरे वाले जागरण चौक पर पुलिस पहुंची तो बच्ची ने पहचान लिया कि यही रास्ता उसके घर जाता है. इस मेहनत की वजह से पुलिस तीनों बच्चियों के घर का पता ढूंढने में कामयाब रही. तीनों को उनके परिवार को सुपुर्द करके उनकी खुशियां लौटा दी.