नई दिल्ली: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इजरायली दूतावास के पास और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. अधिकारी ने बताया कि दूतावास के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था बहुस्तरीय की गई है, क्योंकि दूतावास में पहले भी दो बार विस्फोट हो चुके हैं, हालांकि किसी भी घटना में कोई घायल नहीं हुआ था.
केजरीवाल ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों देशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने भारत सरकार से भारतीयों को वापस लाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया. आप नेता ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इन देशों में स्थिति जल्द ही सुधरेगी और दुनिया में शांति स्थापित होगी."
#WATCH | Delhi: Security enhanced outside the Embassy of Israel.
— ANI (@ANI) October 2, 2024
Iran launched a large-scale attack of over 180 ballistic missiles at Israel last night. pic.twitter.com/Og4SqOQuTB
केजरीवाल ने एक्स पर अपने नवीनतम पोस्ट में कहा, "इजराइल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है. कई भारतीय परिवार चिंतित हैं, क्योंकि उनके परिवार के सदस्य इन देशों में काम कर रहे हैं. मैं भारत सरकार से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वहां रह रहे उन सभी भारतीयों को जल्द से जल्द वापस लाने की व्यवस्था की जाए, जो मिशन मोड में लौटना चाहते हैं."
इज़राइल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी है। भारत के कई परिवार चिंतित हैं क्योंकि उनके परिवार के लोग इन देशों में काम कर रहे हैं। मैं भारत सरकार से विनम्र निवेदन करता हूँ कि वहाँ रहने वाले जो भी भारतीय वापस आना चाहें, उन्हें जल्द से जल्द मिशन मोड में वापस लाने की व्यवस्था…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 2, 2024
गौरतलब है, कि दिसंबर 2023 और जनवरी 2021 में इजराइल दूतावास के बाहर धमाका हुआ था. उसके पहले करीब 9 साल पहले 13 फरवरी 2012 को आतंकियों ने इजराइल कार को टारगेट किया था. कार के पिछले हिस्से में मैग्नेटिक डिवाइस फिट करके विस्फोट किया गया था.
ये भी पढ़ें: