ETV Bharat / state

इजराइल दूतावास की दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, केजरीवाल ने मध्य पूर्व में रह रहे भारतीयों को लेकर जताई चिंता - Israeli Embassy security - ISRAELI EMBASSY SECURITY

Delhi Police beefs up security around Israel Embassy: मध्य पूर्व में तनाव बढ़ने के बाद दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड स्थित इजरायली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है.

दिल्ली पुलिस ने इजराइल दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई
दिल्ली पुलिस ने इजराइल दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2024, 4:24 PM IST

नई दिल्ली: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इजरायली दूतावास के पास और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. अधिकारी ने बताया कि दूतावास के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था बहुस्तरीय की गई है, क्योंकि दूतावास में पहले भी दो बार विस्फोट हो चुके हैं, हालांकि किसी भी घटना में कोई घायल नहीं हुआ था.

केजरीवाल ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों देशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने भारत सरकार से भारतीयों को वापस लाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया. आप नेता ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इन देशों में स्थिति जल्द ही सुधरेगी और दुनिया में शांति स्थापित होगी."

केजरीवाल ने एक्स पर अपने नवीनतम पोस्ट में कहा, "इजराइल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है. कई भारतीय परिवार चिंतित हैं, क्योंकि उनके परिवार के सदस्य इन देशों में काम कर रहे हैं. मैं भारत सरकार से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वहां रह रहे उन सभी भारतीयों को जल्द से जल्द वापस लाने की व्यवस्था की जाए, जो मिशन मोड में लौटना चाहते हैं."

गौरतलब है, कि दिसंबर 2023 और जनवरी 2021 में इजराइल दूतावास के बाहर धमाका हुआ था. उसके पहले करीब 9 साल पहले 13 फरवरी 2012 को आतंकियों ने इजराइल कार को टारगेट किया था. कार के पिछले हिस्से में मैग्नेटिक डिवाइस फिट करके विस्फोट किया गया था.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली पुलिस ने तुगलक रोड इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इजरायली दूतावास के पास और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. अधिकारी ने बताया कि दूतावास के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था बहुस्तरीय की गई है, क्योंकि दूतावास में पहले भी दो बार विस्फोट हो चुके हैं, हालांकि किसी भी घटना में कोई घायल नहीं हुआ था.

केजरीवाल ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई: इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों देशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने भारत सरकार से भारतीयों को वापस लाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया. आप नेता ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इन देशों में स्थिति जल्द ही सुधरेगी और दुनिया में शांति स्थापित होगी."

केजरीवाल ने एक्स पर अपने नवीनतम पोस्ट में कहा, "इजराइल और ईरान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई है. कई भारतीय परिवार चिंतित हैं, क्योंकि उनके परिवार के सदस्य इन देशों में काम कर रहे हैं. मैं भारत सरकार से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि वहां रह रहे उन सभी भारतीयों को जल्द से जल्द वापस लाने की व्यवस्था की जाए, जो मिशन मोड में लौटना चाहते हैं."

गौरतलब है, कि दिसंबर 2023 और जनवरी 2021 में इजराइल दूतावास के बाहर धमाका हुआ था. उसके पहले करीब 9 साल पहले 13 फरवरी 2012 को आतंकियों ने इजराइल कार को टारगेट किया था. कार के पिछले हिस्से में मैग्नेटिक डिवाइस फिट करके विस्फोट किया गया था.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.