ETV Bharat / state

पुलिस ने महिलाओं पर एसिड और केमिकल फेंकने वाले नाबालिग आरोपी को पकड़ा - लड़कियों से करता है नफरत

minor of Burari is in police custody: दिल्ली के उत्तरी जिला के बुराड़ी से एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा है. नाबालिग महिला और लड़कियों से नफरत करता है और उन पर एसिड या केमिकल फेंककर बदला लेता था.

पुलिस ने बुराड़ी में सनकी नाबालिग को पकड़ा
पुलिस ने बुराड़ी में सनकी नाबालिग को पकड़ा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 1:45 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उत्तरी जिला के बुराड़ी से एक सिरफिरे नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं और लड़कियों से नफरत करता था. उसमें महिलाओं के प्रति नफरत इस कदर भरी हुई थी कि वह अपनी सनक उन पर एसिड फेंक कर निकलता था. बुराड़ी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बुराड़ी इलाके में बीते मंगलवार को उत्तराखंड कालोनी में परिवार के साथ रहने वाली एक लड़की अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही थी. तभी लड़की के ऊपर एक बाइक सवार शख्स ने एसिड फेंक दिया और फरार हो गया. घटना की सूचना बुराड़ी थाना पुलिस को दी गई. साथ ही इलाके के लोग घायल किशोरी को बुराड़ी हॉस्पिटल लेकर गए. उपचार के दौरान पता चला कि एसिड से चेहरे पर घाव नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें : नोएडा में पति के बाहर ना घूमाने पर पत्नी ने उठाया खतरनाक कदम, घर में पंखे से झूलकर दे दी जान

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कपड़ों पर गिरे एसिड को जांच के लिए एफएसएल लैब में भेज दिया. एफएसएल लैब से जांच में पता चला कि यह केमिकल कोई एसिड नहीं है, यह कास्टिंग सोडा है जिसकी वजह से किशोरी को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है. कास्टिंग सोडा केवल उसके कपड़ों पर गिरा था.

पुलिस ने आरोपी के भागने के संभावित रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को शनिवार को पकड़ लिया. पूछता से पता चला कि वह नाबालिग है. उसके अंदर महिलाओं और लड़कियों से काफी नफरत भरी हुई थी, जिसके चलते वह उन्हें लगातार निशाना बना रहा था.

महिलाओं से नफरत के चलते ही उसने भाई के साथ जा रही 11वीं क्लास की छात्रा पर बुराड़ी इलाके के परशुराम एंक्लेव में कास्टिंग सोडा फेंका और बाइक से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस आरोपी के परिजनों से पूछताछ कर रही है. वह इस तरह की वारदातों को क्यों अंजाम दे रहा है और उसके साथ ऐसी क्या घटना हुई कि वह महिलाओं पर एसिड फेंकने लगा .

ये भी पढ़ें : दिल्ली एसीपी के बेटे की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची गई थी हत्या की साजिश

नई दिल्ली : दिल्ली के उत्तरी जिला के बुराड़ी से एक सिरफिरे नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं और लड़कियों से नफरत करता था. उसमें महिलाओं के प्रति नफरत इस कदर भरी हुई थी कि वह अपनी सनक उन पर एसिड फेंक कर निकलता था. बुराड़ी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बुराड़ी इलाके में बीते मंगलवार को उत्तराखंड कालोनी में परिवार के साथ रहने वाली एक लड़की अपने भाई के साथ बाइक पर जा रही थी. तभी लड़की के ऊपर एक बाइक सवार शख्स ने एसिड फेंक दिया और फरार हो गया. घटना की सूचना बुराड़ी थाना पुलिस को दी गई. साथ ही इलाके के लोग घायल किशोरी को बुराड़ी हॉस्पिटल लेकर गए. उपचार के दौरान पता चला कि एसिड से चेहरे पर घाव नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें : नोएडा में पति के बाहर ना घूमाने पर पत्नी ने उठाया खतरनाक कदम, घर में पंखे से झूलकर दे दी जान

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कपड़ों पर गिरे एसिड को जांच के लिए एफएसएल लैब में भेज दिया. एफएसएल लैब से जांच में पता चला कि यह केमिकल कोई एसिड नहीं है, यह कास्टिंग सोडा है जिसकी वजह से किशोरी को किसी प्रकार की हानि नहीं हुई है. कास्टिंग सोडा केवल उसके कपड़ों पर गिरा था.

पुलिस ने आरोपी के भागने के संभावित रास्तों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को शनिवार को पकड़ लिया. पूछता से पता चला कि वह नाबालिग है. उसके अंदर महिलाओं और लड़कियों से काफी नफरत भरी हुई थी, जिसके चलते वह उन्हें लगातार निशाना बना रहा था.

महिलाओं से नफरत के चलते ही उसने भाई के साथ जा रही 11वीं क्लास की छात्रा पर बुराड़ी इलाके के परशुराम एंक्लेव में कास्टिंग सोडा फेंका और बाइक से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस आरोपी के परिजनों से पूछताछ कर रही है. वह इस तरह की वारदातों को क्यों अंजाम दे रहा है और उसके साथ ऐसी क्या घटना हुई कि वह महिलाओं पर एसिड फेंकने लगा .

ये भी पढ़ें : दिल्ली एसीपी के बेटे की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची गई थी हत्या की साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.