ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद - thief arrested in delhi - THIEF ARRESTED IN DELHI

Thief arrested in Delhi: दिल्ली के दक्षिणी जिले की पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर पहले से पांच मामले दर्ज पाए गए हैं.

Delhi Police
Delhi Police
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 30, 2024, 5:53 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में तिगड़ी थाने की टीम ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान धर्मपाल (पुत्र ओमप्रकाश) के रूप में हुई है, जो पलवल, हरियाणा का निवासी है. वह पांच आपराधिक मामलों में शामिल भी पाया गया है और नशे का आदी है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि तगड़ी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गुरुवार को टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक सक्रिय वाहन चोर तिगड़ी क्षेत्र में चोरी करने के लिए मेहरौली बदरपुर रोड पर आने वाला है. इनपुट के अनुसार स्थानीय क्षेत्र की जांच कर टीम ने ट्रैप लगाया. संदिग्ध व्यक्ति को आते हुए देख पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया, जिसपर वो भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जांच में मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसकी निशानदेही पर दो और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने विदेशी ड्रग तस्‍कर को दबोचा, करीब 71 ग्राम हेरोइन बरामद

इसके अतिरिक्त दक्षिणी दिल्ली की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने दो सक्रिय लुटेरों को गिरफ्तार कर महरौली में हुई डकैती का मामला सुलझाने का दावा किया है. आरोपियों की पहचान अभिषेक उर्फ लाला (पुत्र पप्पू) और मोहम्मद शहजाद (पुत्र मोहम्मद शकील) के रूप में हुई है. उनके कब्जे से पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इसकी जानकारी डीसीपी अंकित चौहान ने दी.

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, युवती सहित चार गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में तिगड़ी थाने की टीम ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी की पहचान धर्मपाल (पुत्र ओमप्रकाश) के रूप में हुई है, जो पलवल, हरियाणा का निवासी है. वह पांच आपराधिक मामलों में शामिल भी पाया गया है और नशे का आदी है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की है.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि तगड़ी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. गुरुवार को टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक सक्रिय वाहन चोर तिगड़ी क्षेत्र में चोरी करने के लिए मेहरौली बदरपुर रोड पर आने वाला है. इनपुट के अनुसार स्थानीय क्षेत्र की जांच कर टीम ने ट्रैप लगाया. संदिग्ध व्यक्ति को आते हुए देख पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया, जिसपर वो भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जांच में मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसकी निशानदेही पर दो और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने विदेशी ड्रग तस्‍कर को दबोचा, करीब 71 ग्राम हेरोइन बरामद

इसके अतिरिक्त दक्षिणी दिल्ली की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने दो सक्रिय लुटेरों को गिरफ्तार कर महरौली में हुई डकैती का मामला सुलझाने का दावा किया है. आरोपियों की पहचान अभिषेक उर्फ लाला (पुत्र पप्पू) और मोहम्मद शहजाद (पुत्र मोहम्मद शकील) के रूप में हुई है. उनके कब्जे से पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इसकी जानकारी डीसीपी अंकित चौहान ने दी.

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर युवकों से दोस्ती कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, युवती सहित चार गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.