नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले में कैंट पुलिस थाने की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सलमान (पुत्र नासिर खान) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 28 वर्ष है. आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट इलाके में टैक्सी चलाता है और वह पहले भी एक आपराधिक मामले में शामिल पाया गया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध 9 एमएम पिस्टल और एक स्विफ्ट कार बरामद की है.
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों को कम करने के लिए थाना दिल्ली कैंट एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इसी क्रम में एनएच 48 गुड़गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को कार में देखा गया. जब उससे कार के दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह कार से भागने लगा. कुछ दूर जाकर पुलिस ने उसे रोक लिया और तलाशी लेने पर पिस्टल बरामद की. पूछताछ में आरोपी सलमान ने खुलासा किया कि उसने पिस्टल अपने दोस्त से ली थी. पुलिस पर आरोपी के दोस्त को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
लूट करने के आरोपी गिरफ्तार: इसके अलावा दिल्ली के किशनगढ़ थाने कि पुलिस टीम ने सरेआम गाड़ी में पिटाई करके लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान हिरदेश कुमार, मोहम्मद अजीज और आर विजय के रूप में हुई है. तीनों महरौली इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से एक लाख कैश बरामद कर वारदात में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार चोरों को किया गिरफ्तार
डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि हाल ही में मोहित सक्सेना नाम के एक शख्स से लूट की गई थी. उसने पुलिस को बताया कि उसके एकाउंटेंट ने हिरदेश नाम के शख्स के साथ एक बिजनेस मीटिंग फाइनल की थी. जब वह मीटिंग के लिए कुतुब इंस्टीट्यूशन एरिया में पहुंचे तो वहां पर मौजूद हिरदेश और उसके तीन दोस्तों ने उसे गाड़ी में बिठाया. इसके बाद आरोपी उसे पीटने लगे और सोने के चेन लूटकर उसके बैंक अकाउंट से जबरदस्ती डेढ़ लाख रुपये निकलवाए. इसके बाद आरोपी उसे सुनसान रास्ते पर छोड़कर फरार हो गए. मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने एक-एक कर तीनों आरोपियों गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट के एक लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपी बबली की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में ई-रिक्शा चालक की हत्या कर शव को बाइक से घसीटने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार