नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में फिलहाल गर्मी बनी हुई है. दोपहर में तेज धूप निकलती है जिससे मौसम गर्म बना रहता है. इससे तापमान भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. दिवाली सिर पर है लेकिन दिल्ली से गर्मी जाने का नाम नहीं ले रही है. कल मंगलवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.83 डिग्री सेल्सियस और जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. गर्मी के साथ ही दिल्ली की हवा में सुधार के आसार नजर नहीं आ रहे. लगातार AQI गंभीर श्रेणी में बना हुआ है.
- अक्षरधाम में AQI गंभीर स्थिति में
- दिल्ली के ITO का AQI 284 है जो Poor Category में आता है.
- दिल्ली के आनंद विहार का AQI 351 बना हुआ है जो कि VERY POOR CATEGORY में गिना जाता है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को सुबह के समय धुंध होगी, जबकि दिन भर आसमान साफ रहेगा. धूप भी निकली रहेगी. अधिकतम तापमान 35 जबकि न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. इसके अगले दिन 31 अक्टूबर गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं, शुक्रवार 1 नवंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.51 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.
#WATCH | A thin layer of smog engulfs the Anand Vihar area of Delhi as the AQI drops to 351, categorised as ' Very Poor' according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/QpORWEf2sk
— ANI (@ANI) October 30, 2024
NCR में कैसा है हवा का हाल?
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भले ही दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण रूप से बैन लगा हुआ है. लेकिन आज और कल शाम होने वाली आतिशबाजी के बाद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है. कल देर शाम से ही दिल्ली-एनसीआर में आतिशबाजी होने लगी है. हालांकि माना जा रहा है कि आज छोटी दिवाली के अवसर पर देर शाम बैन के बावजूद बड़े स्तर पर पटाखे चलाए जाएंगे. दिल्ली एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण रूप से बैन है लेकिन चोरी छुपे कई इलाकों में पटाखे बिक रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा समय में प्रदूषण के हालात खराब हैं.
#WATCH | AQI stands at 284 in 'Poor' category at Delhi's ITO, according to the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/IZzvX3LZBB
— ANI (@ANI) October 30, 2024
पटाखे जलेंगे तो धुआं बढ़ेगा, सांस लेना होगा दुश्वार !
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल दिल्ली एनसीआर के लगभग सभी इलाकों का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में बरकरार है. वहीं, कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में पहुंच चुका है. दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के हालत चिंताजनक बने हुए हैं. दिल्ली एनसीआर का कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है जहां की हवा साफ हो. सभी इलाकों में हवा में प्रदूषण का जहर घुल रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा होने के पीछे हवा की रफ्तार में बदलाव भी मुख्य कारण है. अस्पताल में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है.
#WATCH | Air quality in 'Poor' category in the area near Akshardham temple and Mayur Vihar in Delhi pic.twitter.com/5VzKd9Xyr6
— ANI (@ANI) October 30, 2024
दिवाली पर दिल्ली-NCR में भयंकर प्रदूषण
दिल्ली एनसीआर के लिए अगली 36 घंटे प्रदूषण के लिहाज से भारी है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक छोटी दीवाली और दीपावली पर आतिशबाजी के दौरान विशेष कर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर रहने की ही सलाह दी जा रही है. 14 अक्टूबर से दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इजाफा हो रहा है. माना जा रहा है कि आज शाम से एयर क्वालिटी इंडेक्स में और इजाफा होने की संभावना है.
दिल्ली में पटाखे पहले से बैन
पटाखों से होने वाला प्रदूषण दिल्ली की हवा को अत्यधिक प्रदूषित कर देता है, और यह प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों के लिए अत्यंत घातक होता है. इसी कारण पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री (ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से डिलीवरी सहित) तथा पटाखों को जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. इस प्रतिबंध को लागू करवाने के लिए 377 टीमों का गठन किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस की 300 टीमें और राजस्व विभाग की 77 टीमें शामिल हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में 7:30 बजे तक औसतन वाले गुणवत्ता सूचकांक 273 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 172, गुड़गांव में 197, गाजियाबाद में 213, ग्रेटर नोएडा में 199 और नोएडा में 199 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. आनंद विहार में 351, बवाना में 319, जहांगीरपुरी में 313, मुंडका में 351, नरेला में 308, विवेक विहार 326, वजीरपुर में 327 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 300, आया नगर में 290, बुराड़ी क्रॉसिंग में 289, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 267, डीटीयू में 250, द्वारका सेक्टर 8 में 268, आईजीआई एयरपोर्ट में 274, आईटीओ में 284, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 220, लोधी रोड में 239, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 277, मंदिर मार्ग में 265 नजफगढ़ में 267 नेहरू नगर में 251, नॉर्थ कैंपस डीयू में 248, एनएसआईटी द्वारका में 220, ओखला फेस 2 में 272, पटपड़गंज में 277, पंजाबी बाग में 276, आरके पुरम में 285, रोहिणी में 289, शादीपुर में 271, सिरी फोर्ट में 273 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ा पारा, अक्टूबर में भी सता रही गर्मी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम