नई दिल्ली: दिल्ली जू में एक 13 वर्षीय हिमालयन भालू की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. यह घटना जू प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि पिछले 20 दिनों में यह दूसरी हिमालयन भालू की मौत है. मृत भालू, जिसका नाम सिमरन था, 2011 में दिल्ली जू में ही जन्मी थी. उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उसके टिशू और विसरा को बरेली स्थित इंडियन वेटरनेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट भेजा गया है.
दिल्ली जू के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि सिमरन पूरी तरह स्वस्थ लग रही थी और किसी भी बीमारी के लक्षण नहीं दिखा रही थी. उसे उसके बाड़े में मृत पाया गया. प्रारंभिक जांच में उसके पेट में समस्या का संकेत मिला है. आशंका जताई जा रही है कि मौत का कारण कोई अज्ञात बैक्टीरिया हो सकता है.
बैक्टीरिया से खतरे की आशंका: सूत्रों के अनुसार, अगर यह बैक्टीरिया जू में अन्य भालुओं तक फैलता है, तो उनके जीवन पर भी खतरा मंडरा सकता है. सिमरन की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसके टिशू और विसरा को बरेली स्थित इंडियन वेटरनेरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (IVRI) भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा.
रात में बाड़े के बाहर मिली सिमरन: मौत से पहले, 19-20 दिसंबर की रात को सिमरन अपने नाइट शेल्टर में नहीं गई थी और 4 नंबर बाड़े के एरीना में घूमती हुई देखी गई थी. सुबह उसे मृत पाया गया. जू प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि ठंड में बाहर रहने के कारण उसकी मौत नहीं हुई है, क्योंकि हिमालयन भालू ठंड के प्रति सहनशील होते हैं. दिल्ली जू के डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने बताया कि सिमरन पूरी तरह स्वस्थ लग रही थी और किसी भी बीमारी के लक्षण नहीं दिखा रही थी. आशंका जताई जा रही है कि मौत का कारण कोई अज्ञात बैक्टीरिया हो सकता है.
यह भी पढ़ेेंः