नई दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम का बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को एमसीडी ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली कई संपत्तियों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की.
निगम अधिकारियों ने कहा कि निगम ने दक्षिणी जोन और नजफगढ़ जोन में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली 6 संपत्तियों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की. दक्षिणी जोन के गौतम नगर क्षेत्र में 5 बेसमेंट को सील किया गया, जिसमें अवैध रूप से लाइब्रेरी चलाई जा रही थी. साथ ही नजफगढ़ जोन के ककरोला क्षेत्र में प्ले स्कूल के एक बेसमेंट को सील कर दिया गया है.
इससे पहले निगम अधिकारियों ने 7 अगस्त को शाहदरा (दक्षिणी जोन), करोल बाग और नजफगढ़ जोन में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली 10 संपत्तियों सील कर दिया था. इसके अलावा निगम सभी जोन में बेसमेंट में नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने के लिए सर्वे भी कर रहा है. ये कार्रवाई सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने और भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए है.
बता दें, बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वाली संपत्तियों के खिलाफ दिल्ली नगर निगम की कार्रवाई जारी रहेगी. निगम बिल्डिंग बायलॉज को सख्ती से लागू करने और छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि राजिंदर नगर स्थित राउज आईएएस स्टडी सर्कल के लाइब्रेरी में छात्रों के पढ़ाई करते समय बेसमेंट में अचानक पानी भरने से तीन छात्र फंस गए. इस घटना में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले इन तीनों छात्रों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें-