ETV Bharat / state

दिल्ली में 50 लाख की लागत से बन रहा कैक्टस गार्डन, सितंबर तक बनकर होगा तैयार - Cactus garden in Delhi - CACTUS GARDEN IN DELHI

Cactus garden in Delhi: दिल्ली नगर निगम शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में कैक्टस गार्डन बना रहा है. यह अपनी तरह का निगम का पहला एवं दिल्ली का दूसरा कैक्टस गार्डन है. इसका निर्माण कार्य सितंबर 2024 तक पूरा किया जाएगा.

कैक्टस
कैक्टस (Canva)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 11, 2024, 5:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड नंबर 198, आईपी एक्सटेंशन के देशबंधु अपार्टमेंट के निकट स्थित पार्क में कैक्टस गार्डन बना रहा है. यह अपनी तरह का निगम का पहला एवं दिल्ली का दूसरा कैक्टस गार्डन है. अधिकारीयों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम कैक्टस गार्डन का निर्माण भारत सरकार द्वारा संचालित अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 50.48 लाख रुपए की लागत से कर रहा है.

निगम द्वारा विकसित किए जा रहे कैक्टस गार्डन का क्षेत्रफल 1.45 एकड़ है. जानकारी के अनुसार, कैक्टस गार्डन का निर्माण सितंबर 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा. इसमें विभिन्न प्रकार के कैक्टस की 15 किस्में लगाई जा रही हैं. इनमें ग्राफ्टेड आर्डिनरी हेलियो कैक्टस के 550 पौधे, कलर्ड ग्राफ्टेड आर्डिनरी हेलियो कैक्टस के 200 पौधे, फेरलो कैक्टस के 20 पौधे, मेलो कैक्टस विद कैप के 50 पौधे, कैक्टस ऑन रूट के 500 पौधे जैसी कुल 15 किस्में लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली चिड़ियाघर में पर्यटकों के आने-जाने के समय में किया गया बदलाव, अब इतने बजे तक देख सकेंगे वन्यजीव

पार्क में बैठने के लिए बैंच की भी व्यवस्था: कैक्टस गार्डन में कैक्टस पौधों के लिए 10x10 मीटर का उच्च तकनीक पर आधारित पॉली हाउस बनाया जा रहा है. पॉली हाउस तापमान एवं जल नियंत्रण प्रणाली से सुसज्जित होगा. पार्क में बैठने के लिए 10 आरसीसी बैंचों की व्यवस्था भी की जाएगी. पार्क में हरियाली के लिए घास का लॉन विकसित किया जा रहा है एवं विभिन्न आकृतियों में पेड़ों को भी लगाया जा रहा है.

दरअसल, दिल्ली नगर निगम नागरिकों की सुविधाओं के लिए विभिन्न नई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है. निगम द्वारा विकसित किया जा रहा कैक्टस गार्डन इसी श्रृंखला में एक प्रयास है. दिल्ली नगर निगम दिल्ली में विभिन्न पार्क एवं गार्डन विकसित कर रहा है, जो दिल्ली के हरित क्षेत्र में बढ़ोतरी करने में मददगार सिद्ध होंगे एवं इसके साथ ही नागरिकों के लिए मनोरंजन एवं पिकनिक स्थल के रूप में उभर कर सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें- Parks In Delhi: खूबसूरती बिखेर रहा DDA का पार्क, लोग बिता रहे फुर्सत के पल

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के वार्ड नंबर 198, आईपी एक्सटेंशन के देशबंधु अपार्टमेंट के निकट स्थित पार्क में कैक्टस गार्डन बना रहा है. यह अपनी तरह का निगम का पहला एवं दिल्ली का दूसरा कैक्टस गार्डन है. अधिकारीयों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम कैक्टस गार्डन का निर्माण भारत सरकार द्वारा संचालित अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत 50.48 लाख रुपए की लागत से कर रहा है.

निगम द्वारा विकसित किए जा रहे कैक्टस गार्डन का क्षेत्रफल 1.45 एकड़ है. जानकारी के अनुसार, कैक्टस गार्डन का निर्माण सितंबर 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा. इसमें विभिन्न प्रकार के कैक्टस की 15 किस्में लगाई जा रही हैं. इनमें ग्राफ्टेड आर्डिनरी हेलियो कैक्टस के 550 पौधे, कलर्ड ग्राफ्टेड आर्डिनरी हेलियो कैक्टस के 200 पौधे, फेरलो कैक्टस के 20 पौधे, मेलो कैक्टस विद कैप के 50 पौधे, कैक्टस ऑन रूट के 500 पौधे जैसी कुल 15 किस्में लगाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली चिड़ियाघर में पर्यटकों के आने-जाने के समय में किया गया बदलाव, अब इतने बजे तक देख सकेंगे वन्यजीव

पार्क में बैठने के लिए बैंच की भी व्यवस्था: कैक्टस गार्डन में कैक्टस पौधों के लिए 10x10 मीटर का उच्च तकनीक पर आधारित पॉली हाउस बनाया जा रहा है. पॉली हाउस तापमान एवं जल नियंत्रण प्रणाली से सुसज्जित होगा. पार्क में बैठने के लिए 10 आरसीसी बैंचों की व्यवस्था भी की जाएगी. पार्क में हरियाली के लिए घास का लॉन विकसित किया जा रहा है एवं विभिन्न आकृतियों में पेड़ों को भी लगाया जा रहा है.

दरअसल, दिल्ली नगर निगम नागरिकों की सुविधाओं के लिए विभिन्न नई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है. निगम द्वारा विकसित किया जा रहा कैक्टस गार्डन इसी श्रृंखला में एक प्रयास है. दिल्ली नगर निगम दिल्ली में विभिन्न पार्क एवं गार्डन विकसित कर रहा है, जो दिल्ली के हरित क्षेत्र में बढ़ोतरी करने में मददगार सिद्ध होंगे एवं इसके साथ ही नागरिकों के लिए मनोरंजन एवं पिकनिक स्थल के रूप में उभर कर सामने आएंगे.

यह भी पढ़ें- Parks In Delhi: खूबसूरती बिखेर रहा DDA का पार्क, लोग बिता रहे फुर्सत के पल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.