ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो में फिर दिखी लापरवाही एक स्टेशन पर नहीं रुकी ट्रेन, यात्रियों ने किया हंगामा - delhi metro negligence - DELHI METRO NEGLIGENCE

Delhi Metro: बीते रात नोएडा से द्वारका की ओर जाने वाली मेट्रो को नवादा स्टेशन पर रुकना था, लेकिन ट्रेन अगले स्टेशन यानी द्वारका मोड़ पर जाकर रुकी. जिसके बाद यात्रियों ने द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर उतरकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 6, 2024, 12:17 PM IST

दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से जनता को काफी सुविधा मिलती है, लेकिन सुविधा के साथ किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहता है. बीते रात एक मेट्रो को नवादा स्टेशन पर रुकना था, लेकिन ट्रेन लगातार चलते हुए सीधा द्वारका मोड़ स्टेशन पर जा रुकी. मेट्रो के इस रवैये को देखकर यात्री भड़क गए और स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिए. फिलहाल इस लापरवाही के लिए डीएमआरसी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है. दरअसल, दिल्ली में बढ़ते मेट्रो की कनेक्टिविटी से आम जनता को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिल रही है, लेकिन कुछ लोग इसे सुसाइड प्वाइंट या कभी मेट्रो की ओर से लापरवाही देखने को मिलत रहती है. बीते रात ठीक ऐसे ही एक वीडियो वायरल हुआ है.

इस घटना के तहत शुक्रवार रात एक मेट्रो ट्रेन नोएडा से द्वारका की तरफ आ रही थी. और ट्रेन जब उत्तम नगर वेस्ट से खुली तो अगला स्टेशन यानी नवादा पर ट्रेन को रुकना था जिसके लिए यात्री गेट पर इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्रेन अगले स्टेशन यानी द्वारका मोड़ पर जाकर रुकी. जिसके बाद यात्रियों ने द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर उतरकर हंगामा करना शुरू कर दिया और ड्राइवर केबिन के बाहर जाकर शोर शराबा करने लगा. तभी मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

यात्रियों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में यह पहली बार हुआ जब मेट्रो स्टेशन पर रुके बगैर ही दूसरे स्टेशन के लिए निकल गई. यात्रियों का आरोप है कि मेट्रो नवादा मेट्रो स्टेशन पर रुकनी थी लेकिन वह नहीं रुकी और डायरेक्ट द्वारका मोड़ पर जाकर रुकी. जहां उतरकर यात्रियों ने मेट्रो ड्राइवर के केबिन को घेर लिया और हंगामा करने लगे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा युवक, हालत गंभीर

इस घटना का यात्रियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर यह वीडियो चल रहा है. निश्चित तौर पर इस घटना की जानकारी दिल्ली मेट्रो प्रशासन को भी मिली होगी लेकिन अब तक मीडिया को कोई बयान नहीं दिया गया है. इस मामले में क्या कार्रवाई की गई और इसमें गलती किसकी थी, इस पर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई.

ये भी पढ़ें : 30 अप्रैल तक येलो लाइन पर छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच मेट्रो की धीमी रहेगी रफ्तार, जानें क्यों

दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से जनता को काफी सुविधा मिलती है, लेकिन सुविधा के साथ किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहता है. बीते रात एक मेट्रो को नवादा स्टेशन पर रुकना था, लेकिन ट्रेन लगातार चलते हुए सीधा द्वारका मोड़ स्टेशन पर जा रुकी. मेट्रो के इस रवैये को देखकर यात्री भड़क गए और स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिए. फिलहाल इस लापरवाही के लिए डीएमआरसी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं जारी किया गया है. दरअसल, दिल्ली में बढ़ते मेट्रो की कनेक्टिविटी से आम जनता को ट्रैफिक जाम से काफी राहत मिल रही है, लेकिन कुछ लोग इसे सुसाइड प्वाइंट या कभी मेट्रो की ओर से लापरवाही देखने को मिलत रहती है. बीते रात ठीक ऐसे ही एक वीडियो वायरल हुआ है.

इस घटना के तहत शुक्रवार रात एक मेट्रो ट्रेन नोएडा से द्वारका की तरफ आ रही थी. और ट्रेन जब उत्तम नगर वेस्ट से खुली तो अगला स्टेशन यानी नवादा पर ट्रेन को रुकना था जिसके लिए यात्री गेट पर इंतजार कर रहे थे, लेकिन ट्रेन अगले स्टेशन यानी द्वारका मोड़ पर जाकर रुकी. जिसके बाद यात्रियों ने द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर उतरकर हंगामा करना शुरू कर दिया और ड्राइवर केबिन के बाहर जाकर शोर शराबा करने लगा. तभी मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

यात्रियों का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में यह पहली बार हुआ जब मेट्रो स्टेशन पर रुके बगैर ही दूसरे स्टेशन के लिए निकल गई. यात्रियों का आरोप है कि मेट्रो नवादा मेट्रो स्टेशन पर रुकनी थी लेकिन वह नहीं रुकी और डायरेक्ट द्वारका मोड़ पर जाकर रुकी. जहां उतरकर यात्रियों ने मेट्रो ड्राइवर के केबिन को घेर लिया और हंगामा करने लगे.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा युवक, हालत गंभीर

इस घटना का यात्रियों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर यह वीडियो चल रहा है. निश्चित तौर पर इस घटना की जानकारी दिल्ली मेट्रो प्रशासन को भी मिली होगी लेकिन अब तक मीडिया को कोई बयान नहीं दिया गया है. इस मामले में क्या कार्रवाई की गई और इसमें गलती किसकी थी, इस पर भी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई.

ये भी पढ़ें : 30 अप्रैल तक येलो लाइन पर छतरपुर और सुल्तानपुर के बीच मेट्रो की धीमी रहेगी रफ्तार, जानें क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.