ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में सबकी पहली पसंद बनी द‍िल्‍ली मेट्रो, पैसेंजर ने तोड़ा प‍िछले साल मई का र‍िकॉर्ड - delhi metro broke last year record - DELHI METRO BROKE LAST YEAR RECORD

Record passengers travelled in Delhi Metro: इस साल मई में दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वालों की संख्या पिछले साल के मुकाबले अधिक रही. यह जानकारी डीएमआरसी ने दी.

दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 3, 2024, 7:42 PM IST

नई द‍िल्‍ली: राजधानी में मई में पड़ी भीषण गर्मी में पारा करीब 50 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक जा चुका. इतनी गर्मी में भी लोगों ने द‍िल्‍ली मेट्रो में सफर पसंद किया. यह हम नहीं, बल्कि द‍िल्‍ली मेट्रो का डाटा कह रहा है. दरअसल द‍िल्‍ली मेट्रो रेल न‍िगम ने डेटा जारी करते हुए दावा क‍िया है क‍ि इस भीषण गर्मी में मेट्रो ने बि‍ना क‍िसी रुकावट, परेशानी के हर रोज 4,200 ट्र‍िप के साथ करीब 1.40 लाख क‍िलोमीटर का सफर तय क‍िया. डीएमआरसी का दावा है क‍ि मई 2024 में औसत 60.17 लाख लोगों ने रिकॉर्ड स्तर पर यात्रा की, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 52.41 लाख था.

डीएमआरसी के कॉर्पोरेट कम्‍युन‍िकेशन के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताब‍िक, इस गर्मी के दौरान दिल्ली ने कई बार अब तक सबसे ज्‍यादा तापमान को पार करने का र‍िकॉर्ड स्‍थाप‍ित क‍िया है. ऐसे वक्‍त में भी द‍िल्‍ली मेट्रो ने ब‍िना क‍िसी ट्रेन में ब्रेकडाउन या एसी खराबी की सूचना के सफर को सफल बनाया. मेट्रो रूट पर बने अंडरग्राउंड स्‍टेशनों पर भी क‍िसी प्रकार की कोई समस्‍या परेशानी सामने नहीं आई, ज‍िनको वातानुकूल‍ित स‍िस्‍टम से लैस कर ड‍िजाइन क‍िया गया है. गर्मी चरम पर रहने पर भी दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाओं को सबसे विश्वसनीय और आरामदायक तरीके से पेश किया है.

यह भी पढ़ें- मेट्रो ट्रेन के मेंटेनेंस को निजी हाथों में सौंपेगा DMRC, येलो लाइन मेट्रो के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू

इसके अलावा हर तीन माह में इन एसी यून‍िट्स का मेंटेनेंस भी किया जाता है. और तो और, ट्रेन ऑपरेटर भी कोच के टेम्‍परेचर पर बराबर न‍िगरानी रखते हैं, ज‍िससे क‍ि कहीं कोई परेशानी होने पर तुरंत समाधान क‍िया जा सके. इसी तरह से सभी अंडरग्राउंड स्टेशनों के एयर कंडीशनिंग स‍िस्‍टम/यून‍िट्स की वजह से यहां के तापमान को 25 और 27 डिग्री सेल्सियस के बीच बनाए रखा जाता है, भले ही बाहर का तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस हो.

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से उठने लगी आग की लपटें... दिल्ली के राजीव चौक पर हुआ हादसा, सामने आया वीडियो

नई द‍िल्‍ली: राजधानी में मई में पड़ी भीषण गर्मी में पारा करीब 50 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस तक जा चुका. इतनी गर्मी में भी लोगों ने द‍िल्‍ली मेट्रो में सफर पसंद किया. यह हम नहीं, बल्कि द‍िल्‍ली मेट्रो का डाटा कह रहा है. दरअसल द‍िल्‍ली मेट्रो रेल न‍िगम ने डेटा जारी करते हुए दावा क‍िया है क‍ि इस भीषण गर्मी में मेट्रो ने बि‍ना क‍िसी रुकावट, परेशानी के हर रोज 4,200 ट्र‍िप के साथ करीब 1.40 लाख क‍िलोमीटर का सफर तय क‍िया. डीएमआरसी का दावा है क‍ि मई 2024 में औसत 60.17 लाख लोगों ने रिकॉर्ड स्तर पर यात्रा की, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 52.41 लाख था.

डीएमआरसी के कॉर्पोरेट कम्‍युन‍िकेशन के प्रमुख कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल के मुताब‍िक, इस गर्मी के दौरान दिल्ली ने कई बार अब तक सबसे ज्‍यादा तापमान को पार करने का र‍िकॉर्ड स्‍थाप‍ित क‍िया है. ऐसे वक्‍त में भी द‍िल्‍ली मेट्रो ने ब‍िना क‍िसी ट्रेन में ब्रेकडाउन या एसी खराबी की सूचना के सफर को सफल बनाया. मेट्रो रूट पर बने अंडरग्राउंड स्‍टेशनों पर भी क‍िसी प्रकार की कोई समस्‍या परेशानी सामने नहीं आई, ज‍िनको वातानुकूल‍ित स‍िस्‍टम से लैस कर ड‍िजाइन क‍िया गया है. गर्मी चरम पर रहने पर भी दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाओं को सबसे विश्वसनीय और आरामदायक तरीके से पेश किया है.

यह भी पढ़ें- मेट्रो ट्रेन के मेंटेनेंस को निजी हाथों में सौंपेगा DMRC, येलो लाइन मेट्रो के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू

इसके अलावा हर तीन माह में इन एसी यून‍िट्स का मेंटेनेंस भी किया जाता है. और तो और, ट्रेन ऑपरेटर भी कोच के टेम्‍परेचर पर बराबर न‍िगरानी रखते हैं, ज‍िससे क‍ि कहीं कोई परेशानी होने पर तुरंत समाधान क‍िया जा सके. इसी तरह से सभी अंडरग्राउंड स्टेशनों के एयर कंडीशनिंग स‍िस्‍टम/यून‍िट्स की वजह से यहां के तापमान को 25 और 27 डिग्री सेल्सियस के बीच बनाए रखा जाता है, भले ही बाहर का तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस हो.

यह भी पढ़ें- चलती ट्रेन से उठने लगी आग की लपटें... दिल्ली के राजीव चौक पर हुआ हादसा, सामने आया वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.