नई दिल्ली: शहरवासियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत, महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने आज मजलिस पार्क क्षेत्र का निरीक्षण किया. महापौर ने मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास निरीक्षण कर सफाई और स्वच्छता की स्थिति का आकलन किया. इस दौरान महापौर ने मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास लंबे समय से सफ़ाई ना होने पर डिप्टी कमिश्नर को, SS & SI को शो कॉस नोटिस देने के आदेश दिए हैं. वहीं ये भी कहा कि अफ़सर हों या नेता, निरंतर जनसेवा करे, अपनी ड्यूटी करें, यही निष्ठा होनी चाहिए.
निरीक्षण के दौरान, महापौर ओबेरॉय ने क्षेत्र की सफ़ाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त किया और अन्य क्षेत्रों की सफ़ाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की मुख्य सड़क के पास कचरा और धूल जमा हो गई थी, जिससे समग्र स्वच्छता प्रभावित हो रही थी. इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध महापौर ने सिविल लाइंस जोन के उपायुक्त को क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेदार सफाई अधीक्षक (एसएस) और सफाई निरीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास लंबे समय से सफ़ाई ना होने पर डिप्टी कमिश्नर को, SS & SI को शो कॉस नोटिस देने के आदेश दिए हैं।
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) October 26, 2024
अफ़सर हों या नेता, निरंतर जनसेवा करे, अपनी ड्यूटी करें, यही निष्ठा होनी चाहिए। pic.twitter.com/dcAlqlmmok
ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम की विशेष योजना
महापौर ने दिल्ली में उच्च स्तर की स्वच्छता बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम अधिकारियों की जिम्मेदारी पर जोर दिया. महापौर ओबेरॉय ने कहा, “हर निवासी को स्वच्छ और स्वस्थ्य वातावरण का अधिकार है. हम स्वच्छता मानकों को सुधारने और बनाए रखने के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने और त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में प्रदूषण को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय ने जहांगीरपुरी स्थित हॉटस्पॉट का किया निरीक्षण