नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार के दिन उस समय हड़कंप मचा गया जब कुछ हॉस्पिटल को एक अनजान मेल द्वारा बम होने की धमकी दी गई. यह धमकी बुराड़ी अस्पताल और मगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल को मिली. हॉस्पिटल द्वारा तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम, दमकल विभाग, बम स्क्वाड सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों पहुंची.
सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सर्च अभियान शुरू किया गया. बम निरोधक दस्ता के साथ पुलिस ने मिलकर पूरे संजय गांधी हॉस्पिटल की तलाशी ली. हालांकि, तलाशी के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को हॉस्पिटल में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु जांच एजेंसियों को नहीं मिली. इस खबर के बाद अस्पताल परिसर में अचानक दहशत का माहौल बन गया.
मौके पर पहुंची जांच एजेंसियों के भी कुछ पल के लिए सांस फूल गए. जब तक जांच एजेंसियों ने पूरे अस्पताल परिसर में तलाशी अभियान के बाद यह कुछ ना होने की पुष्टि की तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली.
संजय गांधी अस्पताल के मेडिकल सुप्रिटेंडेट ने बताया कि अस्पताल में बॉम्ब की धमकी मिली थी. हालांकि, जांच में सुरक्षा एजेंसी को कुछ भी नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि यह किसकी शरारत है फिलहाल अब ये जांच का विषय है. बता दें, कुछ दिन पहले भी इसी प्रकार की धमकी दिल्ली के तमाम स्कूलों को मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाला और सर्च ऑपरेशन में किसी तरह का कोई भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. इसके बाद मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में मिली बम की धमकी भी अफवाह ही साबित हुई.