ETV Bharat / state

डेंगू से निपटने के लिए दिल्ली के अस्पताल तैयार, अभी मरीजों को भर्ती करने की नहीं पड़ रही जरूरत - dengue cases in delhi

Delhi hospitals ready for dengue cases: राजधानी में डेंगू से बचाव के लिए अस्पतालों ने कमर कस ली है. फिलहाल ऐसे मामले सामने आ रहे, जिनमें मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही. इसे लेकर ETV भारत ने कई अस्पतालों की स्थिति का जायजा लिया. आइए जानते हैं क्या सामने आया...

डेंगू से निपटने के लिए अस्पताल तैयार
डेंगू से निपटने के लिए अस्पताल तैयार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 11, 2024, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में बरसात की शुरुआत हुए करीब दो सप्ताह का समय बीत चुका है. ऐसे में अब जलभराव होने से मच्छरों के पनपने की आशंका बढ़ने लगी है. इसलिए दिल्ली नगर निगम ने भी मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने डेंगू के मामले बढ़ने की स्थिति में अस्पतालों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अस्पतालों ने भी सरकार के आदेश का पालन करते हुए तैयारी शुरू कर दी है. अधिकतर अस्पतालों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आंतरिक बैठक करके सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को डेंगू के मामलों को लेकर के सचेत कर दिया है.

दिल्ली सरकार के लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अभी डेंगू के मामले अभी अस्पताल में नहीं आ रहे हैं. न ही डेंगू का कोई मरीज अस्पताल में भर्ती है. डेंगू का सीजन अब शुरू होने वाला है, जिसे लेकर अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हमारे पास डेगू की जांच किट और अन्य सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. इसके अलावा बेड भी तैयार हैं. जैसे-जैसे डेंगू के मरीज अस्पताल में आएंगे और अगर उनको भर्ती करने की जरूरत पड़ेगी तो उनको उसी समय वार्ड का निर्धारण करके भर्ती किया जाएगा. अस्पताल में हर साल डेंगू के मरीजों के लिए पूरी तैयारी रहती है. इस बार भी अस्पताल डेंगू की समस्या से निपटने के लिए तैयार है.

वहीं, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि हमें मालूम है कि जुलाई से सितंबर महीने में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते हैं. इसलिए डेंगू को लेकर हमारी तैयारी पूरी है. हमारे पास टेस्टिंग किट एवं डेंगू के इलाज के लिए उपलब्ध सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध हैं. हमने बैठक करके मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष और पीडियाट्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष को भी डेंगू के मरीजों के इलाज की तैयारी को लेकर निर्देशित कर दिया है. साथ ही उन्होंने भी अपने सभी यूनिट हेड से इस मामले में विचार विमर्श कर लिया है. जैसे ही डेंगू के मरीज अस्पताल में आना शुरू होंगे उनको पर्याप्त इलाज मिलेगा. अभी अस्पताल में डेंगू का कोई मरीज नहीं आया है, इसलिए बेड रिजर्व नहीं किए गए हैं. जैसे-जैसे डेंगू के मामले सामने आएंगे, उस हिसाब से प्लान तैयार करके व्यवस्था कर ली जाएगी.

इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल स्वामी दयानंद के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नरोत्तम दास ने बताया कि उनके यहां डेंगू मरीजों के लिए 20 बेड रिजर्व किए गए हैं. साथ ही सभी डॉक्टरों के साथ बैठक करके डेंगू के मरीजों के इलाज को लेकर तैयारी करने के लिए कहा गया है. अभी डेंगू के दो से चार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. हालांकि, किसी को गंभीर परेशानी नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. जब कोई गंभीर मामला सामने आएगा तो उसके लिए बेड तैयार है. अभी तक जो मरीज ओपीडी में आए, उन्हें गंभीर न होने के चलते दवाई देकर घर भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- डेंगू पर एक्शन मोड में दिल्ली सरकारः अस्पतालों को निर्देश, डेंगू के मरीजों के लिए र‍िजर्व रखें बेड, वर्तमान स्थिति की पूरी डिटेल दें

इस साल दिल्ली में आए डेंगू के 276 मामले: दिल्ली में इस साल में अभी तक डेंगू के कुल 276 मामले आए हैं. पिछले एक सप्ताह में करीब 45 नए मरीज मिले हैं. दिल्ली नगर निगम ने भी मच्छर-रोधी छिड़काव और लार्वा की जांच के लिए अभियान तेज कर दिया है. एमसीडी की एंटी मलेरिया टीम को जांच में 800 से ज्यादा जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्व मिला है.

एमसीडी ने इनमें से कुछ प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस दिए तो कुछ के चालान भी काटे और उन पर जुर्माना लगाया. विशेष अभियान के दौरान एमसीडी ने एक लाख 55 हजार से ज्यादा घरों, 410 सरकारी बिल्डिंग, 96 कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, 289 हॉस्पिटल्स और डिस्पेंसरी के अलावा 321 अन्य बिल्डिंगों की जांच की. इसमें 359 हॉट स्पॉट भी शामिल हैं. इनमें से एमसीडी को 602 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला.

यह भी पढ़ें- डेंगू की रोकथाम के लिए निगम ने तेज किया मच्छर रोधी अभियान, डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में की गई लार्वा की जांच

नई दिल्ली: दिल्ली में बरसात की शुरुआत हुए करीब दो सप्ताह का समय बीत चुका है. ऐसे में अब जलभराव होने से मच्छरों के पनपने की आशंका बढ़ने लगी है. इसलिए दिल्ली नगर निगम ने भी मच्छर रोधी दवा का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम ने डेंगू के मामले बढ़ने की स्थिति में अस्पतालों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अस्पतालों ने भी सरकार के आदेश का पालन करते हुए तैयारी शुरू कर दी है. अधिकतर अस्पतालों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और आंतरिक बैठक करके सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को डेंगू के मामलों को लेकर के सचेत कर दिया है.

दिल्ली सरकार के लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि अभी डेंगू के मामले अभी अस्पताल में नहीं आ रहे हैं. न ही डेंगू का कोई मरीज अस्पताल में भर्ती है. डेंगू का सीजन अब शुरू होने वाला है, जिसे लेकर अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हमारे पास डेगू की जांच किट और अन्य सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. इसके अलावा बेड भी तैयार हैं. जैसे-जैसे डेंगू के मरीज अस्पताल में आएंगे और अगर उनको भर्ती करने की जरूरत पड़ेगी तो उनको उसी समय वार्ड का निर्धारण करके भर्ती किया जाएगा. अस्पताल में हर साल डेंगू के मरीजों के लिए पूरी तैयारी रहती है. इस बार भी अस्पताल डेंगू की समस्या से निपटने के लिए तैयार है.

वहीं, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि हमें मालूम है कि जुलाई से सितंबर महीने में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ते हैं. इसलिए डेंगू को लेकर हमारी तैयारी पूरी है. हमारे पास टेस्टिंग किट एवं डेंगू के इलाज के लिए उपलब्ध सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध हैं. हमने बैठक करके मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष और पीडियाट्रिक विभाग के विभागाध्यक्ष को भी डेंगू के मरीजों के इलाज की तैयारी को लेकर निर्देशित कर दिया है. साथ ही उन्होंने भी अपने सभी यूनिट हेड से इस मामले में विचार विमर्श कर लिया है. जैसे ही डेंगू के मरीज अस्पताल में आना शुरू होंगे उनको पर्याप्त इलाज मिलेगा. अभी अस्पताल में डेंगू का कोई मरीज नहीं आया है, इसलिए बेड रिजर्व नहीं किए गए हैं. जैसे-जैसे डेंगू के मामले सामने आएंगे, उस हिसाब से प्लान तैयार करके व्यवस्था कर ली जाएगी.

इसके अलावा पूर्वी दिल्ली में दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल स्वामी दयानंद के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नरोत्तम दास ने बताया कि उनके यहां डेंगू मरीजों के लिए 20 बेड रिजर्व किए गए हैं. साथ ही सभी डॉक्टरों के साथ बैठक करके डेंगू के मरीजों के इलाज को लेकर तैयारी करने के लिए कहा गया है. अभी डेंगू के दो से चार मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. हालांकि, किसी को गंभीर परेशानी नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है. जब कोई गंभीर मामला सामने आएगा तो उसके लिए बेड तैयार है. अभी तक जो मरीज ओपीडी में आए, उन्हें गंभीर न होने के चलते दवाई देकर घर भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- डेंगू पर एक्शन मोड में दिल्ली सरकारः अस्पतालों को निर्देश, डेंगू के मरीजों के लिए र‍िजर्व रखें बेड, वर्तमान स्थिति की पूरी डिटेल दें

इस साल दिल्ली में आए डेंगू के 276 मामले: दिल्ली में इस साल में अभी तक डेंगू के कुल 276 मामले आए हैं. पिछले एक सप्ताह में करीब 45 नए मरीज मिले हैं. दिल्ली नगर निगम ने भी मच्छर-रोधी छिड़काव और लार्वा की जांच के लिए अभियान तेज कर दिया है. एमसीडी की एंटी मलेरिया टीम को जांच में 800 से ज्यादा जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्व मिला है.

एमसीडी ने इनमें से कुछ प्रॉपर्टी मालिकों को नोटिस दिए तो कुछ के चालान भी काटे और उन पर जुर्माना लगाया. विशेष अभियान के दौरान एमसीडी ने एक लाख 55 हजार से ज्यादा घरों, 410 सरकारी बिल्डिंग, 96 कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, 289 हॉस्पिटल्स और डिस्पेंसरी के अलावा 321 अन्य बिल्डिंगों की जांच की. इसमें 359 हॉट स्पॉट भी शामिल हैं. इनमें से एमसीडी को 602 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला.

यह भी पढ़ें- डेंगू की रोकथाम के लिए निगम ने तेज किया मच्छर रोधी अभियान, डेढ़ लाख से ज्यादा घरों में की गई लार्वा की जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.