नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. उधर, तीन दिन की झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार को दिन भर तेज धूप खिलने की वजह से रही उमस भरी गर्मी ने भी लोगों को खूब परेशान किया, लेकिन शाम के बाद मौसम बदल गया और कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 35.0 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, हवा में नमी का स्तर 98 से 67 प्रतिशत दर्ज किया गया.
गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री रहा. यह सामान्य से 6 डिग्री कम रहा. 6 साल बाद अगस्त में राजधानी को इतना ठंडा दिन मिला. इससे पहले 19 अगस्त 2020 को अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री रहा था. उस दिन भी 54.8 एमएम बारिश हुई थी. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से तीन डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 95 से 100 प्रतिशत रहा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 14 वर्षों में सबसे अधिक बारिश 2010 में 455.1 मिमी दर्ज की गई थी. आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि अगस्त में अब तक की बारिश का रिकॉर्ड 583.3 मिमी है, जो 1961 में दर्ज किया गया था.
अगस्त में टूटा बारिश का 14 साल का रिकॉर्ड
2010 के बाद से अगस्त में इतनी अधिक बारिश नहीं हुई. बीते 24 घंटे में राजधानी में 88.9 एमएम बारिश हुई. इसे मिलाकर अगस्त में अब तक 390.3 एमएम बारिश हो चुकी है. 2010 में 455.1 एमएम बारिश हुई है. इतना ही नहीं, अगस्त में गुरुवार को हुई बारिश ने पूरे साल का कोटा पूरा कर दिया है. राजधानी में जनवरी से अब तक 882.1 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य रूप से पूरे साल के दौरान 774.3 एमएम बारिश होती है. मॉनसून का कोटा अगस्त के बीच में ही पूरा हो चुका था.
ऐसी है दिल्ली की हवा
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह 7 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 95 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI 67, गुरुग्राम में 106, गजियाबाद में 106, ग्रेटर नोएडा में 140 ओर नोएडा में 91 अंक बना हुआ है.
दिल्ली के 11 शहरों में AQI लेवल 100 से ऊपर ओर 200 के बीच में बना हुआ है. चांदनी चौक में 111, आनंद बिहार में 190, मुंडका में 107, पूषा में 128, वजीरपुर में 131, जहांगीरपुरी में 132, रोहिणी में 107, द्वारका सेक्टर 8 में 104, पटपड़गंज में 104, आईजीआई एयरपोर्ट में 112, शादीपुर में 102 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. अलीपुर में 95, एनएसआईटी द्वारका में 88, आईटीओ में 76, सिरी फोर्ट में 79, मंदिर मार्ग में 63, आरके पुरम में 82, आया नगर में 96, नॉर्थ कैंपस डीयू में 84, जेएलएन स्टेडियम में 70, नेहरू नगर में 86, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 88, अशोक विहार में 97, सोनिया विहार में 99, नजफगढ़ में 43, बवाना में 96, दिलशाद गार्डन में 85, न्यू मोती बाग में 76 और डीटीयू में 92 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में भारी बारिश के बाद सड़कें जलमग्न, ट्रैफिक बेहाल, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
ये भी पढ़ेंः बरसात के मौसम में खा रहे दही तो हो जाएं सावधान, इन बीमारियों का हो सकता है खतरा
ये भी पढ़ेंः दिल्ली के तुगलकाबाद में बारिश के बाद स्कूल के बाहर पानी भरा, बच्चे हो रहे परेशान