बहरोड (अलवर). बहरोड जिले के राजस्थान हरियाणा शाहजहांपुर बॉर्डर पर दिल्ली जाने वाले बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों की हलचल पर विशेष निगरानी रख सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं. कोटपूतली-बहरोड जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा पूरे मामले की अपडेट ले रही हैं.
एसपी शर्मा ने नीमराना डीएसपी अमीर हसन, शाहजहांपुर थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा सहित पुलिस जाब्ते के साथ बॉर्डर एरिया का अवलोकन किया. साथ ही बॉर्डर एरिया के लिए जेसीबी, क्रेन और एम्बुलेंस सहित तत्कालीन सेवाओं का भी जायजा लेते हुए तैनाती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
गौरतलब है कि विगत किसान आंदोलन के समय हरियाणा के खेड़ा व शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों की ओर से हाईवे पर ही महापड़ाव डाला गया था. उस समय राज्य में कांग्रेस सरकार होने के चलते किसान आंदोलन को स्थानीय स्तर पर समर्थन भी मिला था. बॉर्डर पर किसानों का महापड़ाव रोकने को लेकर स्थानीय प्रशासन पूर्व से ही सजग रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं पर भी निगरानी रखे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : किसान आंदोलन : राजस्थान में अलर्ट मोड पर गृह विभाग, बीकानेर संभाग के तीन जिलों में नेटबंदी
एसपी शर्मा ने शाहजहांपुर पुलिस थाने में भी पहुंचकर किसान आंदोलन को लेकर स्थानीय किसान संगठनों के पदाधिकारियों से वार्ता की ओर सजग रहने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए, ताकि आमजन को कोई परेशानी ना हो . साथ ही पुलिस के आला अधिकारी समय-समय पर पूरे मामले में अपडेट ले रहे हैं.