ETV Bharat / state

दिल्ली कांग्रेस ने बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात, AAP पर साधा निशाना - DELHI CONGRES met commissioner

DELHI CONGRES met poice commissioner: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की. इसमें दिल्ली में बढ़ते क्राइम और यातायात व्यवस्था संबंधित कई मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

दिल्ली कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
दिल्ली कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2024, 5:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुलाकात की. साथ ही एक ज्ञापन सौंपा. यादव ने कहा कि लगातार दिल्ली की कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है. चाहे क्राइम अगेंस्ट वुमेन की बात हो या ड्रग्स की सेल की बात हो. जितने भी क्राइम है वह कहीं ना कहीं अनइंप्लॉयमेंट से जरूर ताल्लुक रखते हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर से राजधानी में ट्रैफिक को कैसे स्मूथ किया जा सकता है, उस बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई. दिल्ली में ड्रग्स और लिकर का धंधा बढ़ता जा रहा है. जहां छोटी बस्तियां हैं वहां पर इन चीजों की ज्यादा रिपोर्टिंग आ रही है. उसे लेकर भी अवगत कराया गया है. ई-रिक्शा बेरोजगारों के लिए कहीं ना कहीं जीवन चलाने का जरिया है. उनसे भी 25,000 रुपए का चालान काटा गया है. ट्रैफिक पुलिस की इस व्यवस्था से कमिश्नर को अवगत कराया गया.

देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये पूरी तरीके से फेल हो चुके हैं. यही केजरीवाल थे, जो कहते थे कि मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिए तो मैं देखता हूं पुलिस कैसे काम नहीं करती है. मैं देखता हूं कि लॉ एंड ऑर्डर के सिचुएशन कैसे नहीं ठीक होती है. अब आप 12 साल से सरकार चला रहे हैं और इस दौरान लगातार क्राइम बढ़ने का सबसे बड़ा कारण अनइंप्लॉयमेंट है. सरकार रोजगार देने में सक्षम नहीं है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की कानून व्यवस्था और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर आप विधायकों ने एलजी को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि जिनकी इनकम नहीं है उनके खर्चे ज्यादा है. कहीं ना कहीं वह क्राइम की ओर बढ़ रहा है. केजरीवाल ने बड़े-बड़े दावे किए थे. महंगाई कम करेंगे, करप्शन कम करेंगे, लेकिन उन्होंने किसी भी मुद्दे पर काम करने का काम नहीं किया है. यह दोनों सरकार पूरे तरीके से फेल साबित हुई है.

ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में विजिटर्स बोर्ड के गठन को लेकर LG और CM आतिशी में टकराव, लिखा पत्र

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुलाकात की. साथ ही एक ज्ञापन सौंपा. यादव ने कहा कि लगातार दिल्ली की कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है. चाहे क्राइम अगेंस्ट वुमेन की बात हो या ड्रग्स की सेल की बात हो. जितने भी क्राइम है वह कहीं ना कहीं अनइंप्लॉयमेंट से जरूर ताल्लुक रखते हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर से राजधानी में ट्रैफिक को कैसे स्मूथ किया जा सकता है, उस बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई. दिल्ली में ड्रग्स और लिकर का धंधा बढ़ता जा रहा है. जहां छोटी बस्तियां हैं वहां पर इन चीजों की ज्यादा रिपोर्टिंग आ रही है. उसे लेकर भी अवगत कराया गया है. ई-रिक्शा बेरोजगारों के लिए कहीं ना कहीं जीवन चलाने का जरिया है. उनसे भी 25,000 रुपए का चालान काटा गया है. ट्रैफिक पुलिस की इस व्यवस्था से कमिश्नर को अवगत कराया गया.

देवेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि ये पूरी तरीके से फेल हो चुके हैं. यही केजरीवाल थे, जो कहते थे कि मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिए तो मैं देखता हूं पुलिस कैसे काम नहीं करती है. मैं देखता हूं कि लॉ एंड ऑर्डर के सिचुएशन कैसे नहीं ठीक होती है. अब आप 12 साल से सरकार चला रहे हैं और इस दौरान लगातार क्राइम बढ़ने का सबसे बड़ा कारण अनइंप्लॉयमेंट है. सरकार रोजगार देने में सक्षम नहीं है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की कानून व्यवस्था और बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर आप विधायकों ने एलजी को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि जिनकी इनकम नहीं है उनके खर्चे ज्यादा है. कहीं ना कहीं वह क्राइम की ओर बढ़ रहा है. केजरीवाल ने बड़े-बड़े दावे किए थे. महंगाई कम करेंगे, करप्शन कम करेंगे, लेकिन उन्होंने किसी भी मुद्दे पर काम करने का काम नहीं किया है. यह दोनों सरकार पूरे तरीके से फेल साबित हुई है.

ये भी पढ़ें : तिहाड़ जेल में विजिटर्स बोर्ड के गठन को लेकर LG और CM आतिशी में टकराव, लिखा पत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.