भरतपुर. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गरीब जनता की गाड़ी कमाई और टैक्स के पैसों को पिछले दरवाजे से आप पार्टी के खातों में डाला और खुद की सुख-सुविधाओं पर खर्च किया. इसीलिए केजरीवाल और उसके मंत्री आज सलाखों के पीछे हैं. यह बात गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शुक्रवार को भरतपुर में कही. उन्होंने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर एक मुहावरे के जरिए तंज भी कसा. बेढम ने कहा कि दोनों ही देश की अर्थव्यवस्था को चूना लगाने का संकल्प लेकर राजनीति में काम कर रहे हैं.
मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार पहले दिन से ही जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. जो लोग भ्रष्टाचार कर राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं, ऐसे लोगों का स्थान सलाखों के पीछे है. भारत की एजेंसियां ऐसे सभी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्य कर रही हैं. इसी श्रृंखला में अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री सलाखों के पीछे गए हैं.
सीबीआई जांच पर रोक लगाई थी : मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सीबीआई जांच पर रोक लगा दी थी. उसके पीछे का भी उद्देश्य यही था कि किस तरह से भ्रष्ट लोगों को बचाया जा सके. भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में सीबीआई जांच की अनुमति दे दी है.
कई मगरमच्छ ने गड़बड़ की : मंत्री जवाहर सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कहते रहते थे कि दिल्ली पुलिस को मेरे अधीन करो, क्या जरूरत थी. उनका उद्देश्य यही था कि दिल्ली पुलिस को भय दिखाकर वो अपनी भ्रष्ट नीतियों के आधार पर भ्रष्टाचार करते रहेंगे. भारत सरकार की एजेंसियों ने उनको पोल खोली है. उसकी परिणिति हुई है. अभी तो देखिए इस पार्टी के कितने मगरमच्छों ने गड़बड़ घोटाला किया है.
...मौसेरे भाई : जवाहर सिंह ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्हें '...मौसेरे भाई' बताया. उन्होंने कहा कि जो अरविंद केजरीवाल कहते थे कि भारत का पैसा लूटकर इटली चला गया, आज उसी केजरीवाल की मदद के लिए राहुल गांधी आगे आ रहे हैं. ये दोनों वही मौसेरे भाई हैं जो देश की अर्थव्यवस्था को चूना लगाने के लिए संकल्पित होकर राजनीति में काम कर रहे हैं.
बृज विवि की जांच करेगी कमेटी : महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि और गड़बड़ी का आरोप लगाकर कई दिन से अनशन और प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंच कर जवाहर सिंह बेढम ने अनशन तुड़वाया. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के निर्देश पर महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में गड़बड़ियों की जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. कमेटी में राजस्थान के दो अन्य विश्वविद्यालय के दो वीसी भी शामिल होंगे.