नई दिल्ली: दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी शुक्रवार फरवरी को दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन में AAP के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहेंगे. वहीं दिल्ली बीजेपी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि भ्रष्टाचार को लेकर वे AAP मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में कार्यकर्ता आप मुख्यालय के बाहर धरना देंगे. अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी राष्ट्र मुख्यालय का घेराव करने के लिए पहुंचेंगे. दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता भी आम आदमी पार्टी के मुख्यालय का घेराव करते हुए नजर आएंगे. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
- यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ED के समन पर रोक लगाने से किया इनकार
वीरेंद्र सचदेवा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी की अगुवाई में कार्यकर्ता, विधायक और सांसद प्रोटेस्ट में शामिल होंगे. इसे लेकर वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि दिल्ली में जिस तरह से अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक के बाद एक लगातार भ्रष्टाचार किए हैं. उस भ्रष्टाचार के विरोध में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जिलों से विधायक और सांसद समेत वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदर्शन में पहुंचेंगे.