नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडिया में लगातार फूट नजर आ रही है. अब आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीट में से केवल एक सीट पर कांग्रेस को चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली में 1 लोकसभा सीट की पेशकश करके कांग्रेस को उसकी जमीनी स्थिति का एहसास कराया है. दिल्ली कांग्रेस के उन नेताओं के मुंह पर तमाचा है, जो अपनी एक दो सीट के लिए आप नेताओं का गत दिनों से तुष्टिकरण करते रहे हैं. कांग्रेस की आज यह स्थिति रह गई है कि छोटी छोटी पार्टियाँ भी यह मानती है कांग्रेस से गठबंधन करने से उन्हें कोई राजनीतिक लाभ नहीं है.उन्होंने कहा कि आप-कांग्रेस गठबंधन हो या ना हो पर दिल्ली की सातों लोकसभा सीट 65% से अधिक मत लेकर भाजपा जीतेगी.
हमने कांग्रेस को प्रस्ताव दिया है कि हम 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे- आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ : दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि ''हमने प्रस्ताव दिया है कि हम 6 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और पूरे सम्मान के साथ हम कांग्रेस को एक सीट की पेशकश कर रहे हैं और अगर (सीट-बंटवारे) वार्ता समाप्त नहीं होती है हम जल्द ही इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने के बारे में सोचेंगे.''
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में कहा था दिल्ली की जानता चाहती है सातों लोकसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी जीते. बता दें कि राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी अपने राष्ट्रीय विस्तार की संभावनाएं तलाश रही है. दिल्ली में भी लोकसभा चुनाव में पार्टी अपना खाता खोलकर धमक दिखाना चाहती है. हालांकि, पिछले दोनों वर्ष 2014, 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना खाता नहीं खोल पाई थी.