नई दिल्ली: दिल्ली में बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिलने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने लाजपत नगर पार्ट 2 इलाके में प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने किया. इसमें दक्षिणी दिल्ली के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, दिल्ली प्रदेश महामंत्री विक्रम मित्तल समेत कई कार्रकर्ता शामिल हुए. इस दौरान भाजपा नेताओं ने अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. वहीं, इसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग, विधवा महिलाएं और समर्थक इस प्रदर्शन में शामिल हुए और केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन - विधवा पेंशन न दिए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। @Virend_Sachdeva https://t.co/V4nktzeRXJ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 23, 2024
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार पिछले कई महीनों से गरीब बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की हकमारी कर रहे हैं. उनको पेंशन नहीं दी जा रही है. सचदेवा ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर पेंशन जारी नहीं की गई तो बीजेपी दिल्ली सरकार का घेराव करेगी. सचदेवा ने कहा कि जिन बुजुर्गों की सेवा होनी चाहिए थी, उन्हें लूट लिया गया है.
AAP सरकार कर रही पेंशन रोकने का काम: बुजुर्गों की पेंशन नहीं मिलने पर भाजपा के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कई महीनों से बुजुर्गों को उनकी पेंशन नहीं मिल रही है. केजरीवाल की मानसिकता लूट और भ्रष्टाचार से जुड़ी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल बुजुर्गों के हक का पैसा हड़प चुके हैं और अब जनता को उनके भ्रष्टाचार के बारे में पता चल चुका है.
यह भी पढ़ें- 'डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जजों को केवल 15 हजार रुपये पेंशन’, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
.@ArvindKejriwal जी ने एक बार फिर दिल्ली के बुजुर्गों के बेटे होने का फ़र्ज़ निभाया है।
— Atishi (@AtishiAAP) August 23, 2024
BJP शासित केंद्र सरकार ने पिछले 5 महीनों से 1 लाख बुजुर्गों की पेंशन रोकी हुई थी। जेल में होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के बुजुर्गों को उनका हक़ दिलवाया है।
हमारा दिल्लीवालों… https://t.co/2KgQJxHnmr
आतिशी का BJP पर तंजः वहीं, दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि काफी संघर्ष के बाद केजरीवाल सरकार ने बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन शुरू कर दी है. पिछले पांच महीने की पेंशन बुजुर्गों के बैंक खातों में जमा हो रही है. पिछले 5 महीनों से भाजपा की केंद्र सरकार ने दिल्ली के 1 लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी. बुज़ुर्ग बहुत परेशान थे. केजरीवाल सरकार ने लड़-लड़ कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को शुरू करवा दिया है.