ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव में चिराग की दावेदारी, आधा दर्जन से ज्यादा सीटों पर नजर - DELHI ASSEMBLY ELECTION

दिल्ली विधानसभा का चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. चिराग पासवान की पार्टी इस चुनाव में हाथ आजमाने की तैयारी कर रही है.

Delhi assembly election
लोजपा आर की बैठक. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2024, 5:53 PM IST

पटना: दिल्ली विधानसभा का चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है. इसकी तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गये हैं. लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. चिराग पासवान के आवास पर पार्टी के नेताओं की बैठक में दिल्ली चुनाव पर चर्चा हुई. बैठक में सांसद अरुण भारती, पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष शंकर मिश्रा एवं लोजपा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणब कुमार शामिल हुए.

लोजपा की तैयारीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारी को लेकर दिल्ली लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर मिश्रा ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 70 सीटों पर पिछले 5 वर्षों से मेहनत कर रही है. सभी विधानसभा क्षेत्र में संगठन मजबूत हुआ है. इसी लिए आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी NDA गठबंधन के तौर पर कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शंकर मिश्रा ने बताया कि शालीमार बाग, वजीरपुर, नांगलोई, मंगोलपुरी, अंबेडकर नगर, पटपड़गंज सीमापुरी क्षेत्र में उनकी पार्टी की अच्छी स्थिति है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी. (ETV Bharat)

"पार्टी सभी 70 सीटों पर पिछले 5 वर्षों से मेहनत कर रही है. हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन के सहयोगी के तौर पर कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आखिरी फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए के शीर्ष नेता करेंगे."- शंकर मिश्रा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

बड़ी संख्या में हैं बिहारी वोटरः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और लोक जनशक्ति पार्टी तैयारी कर रही है. दोनों दलों की तैयारी पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय का मानना है कि दावेदारी करने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लड़ाई है. दिल्ली में बिहार के लोगों की संख्या अच्छी खासी है, इसीलिए बिहार के राजनीतिक दल वहां से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं. अरुण पांडेय ने बताया कि बिहारी होने के कारण ही मनोज तिवारी, महाबल मिश्र लगातार सांसद भी चुने गए.

Delhi assembly election
चिराग पासवान. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

"चुनाव लड़ने की इच्छा रखना बुरी बात नहीं है, अपने संगठन का विस्तार करना भी बुरी बात नहीं है. अभी चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान हैं, इस नाते एक-दो सीट इनको यदि बीजेपी दे दे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. एनडीए में मांझी और चिराग पासवान दलित चेहरे के रूप में हैं. जीतन राम मांझी भी यही सोचकर अपनी दावेदारी कर रहे हैं."- अरुण पांडेय, राजनीतिक विश्लेषक

दिल्ली में चुनाव जीती है लोजपाः दिल्ली विधानसभा में लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक की पहले भी जीत हुई है. मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से 2008 में शोएब इकबाल लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. शोएब इकबाल इस विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए हैं. 1993 और 1998 में वे जनता दल के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. साल 2003 में वे जनता दल सेक्यूलर और 2008 में लोक जनशक्ति पार्टी व 2013 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते हैं.

Delhi assembly election
चिराग के आवास पर पार्टी की बैठक. (ETV Bharat)

संगठन मजबूत हुआः दिल्ली लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष का मानना है कि उनकी पार्टी दिल्ली में मजबूत स्थिति में है. लोजपा दिल्ली नगर निगम का भी चुनाव जीती है. बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से विनोद नागर चुनाव लड़े थे और 20 हजार वोट लाए थे. शंकर मिश्रा का दावा है कि दिल्ली में बिहारी की संख्या अधिक है और चिराग पासवान का यहां पर एक अलग क्रेज है. बिहार के रहने वाले लोग चिराग पासवान को अपना समर्थन देंगे. उनकी पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है जो 100% स्ट्राइक रेट के साथ चुनाव जीतती है.

2020 चुनाव में लोजपा की स्थितिः 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने 15 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. राजीव कुमार शर्मा को सदर बाज़ार से, अनिल कुमार गुप्ता को मुस्तफाबाद से, महेश दुबे को मोती नगर से, सुनील तंवर को देवली से, अमरेश कुमार को नरेला से, पूनम राणा को मादीपुर से, अजीत कुमार को किराड़ी से, कमलदेव राय को त्रिनगर से, शालीमार बाग से शिवेंद्र मिश्रा को, शंकर मिश्रा को वजीरपुर से, सुमित्रा पासवान मटियाला महल से, अरविंद कुमार झा को संगम विहार से, रामकुमार लांबा को नजफगढ़ से, रतन कुमार शर्मा को उत्तम नगर से सीमापुरी से संतलाल को और नमह को से लक्ष्मी नगर से मैदान में उतारा था.

Delhi assembly election
2020 चुनाव में लोजपा के उम्मीदवारों की सूची. (ETV Bharat)

NDA की बैठक में पेश होगी दावेदारीः लोजपा के प्रवक्ता विनीत सिंह का मानना है कि चिराग पासवान की लोकप्रियता दिल्ली के आम लोगों में बहुत ज्यादा है. दिल्ली की जिन-जिन विधानसभा सीटों पर हमारी स्थिति मजबूत है उन सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है. जिन सीटों पर हम मजबूत स्थिति में है उन सीटों पर दावेदारी हम एनडीए की बैठक में पेश करेंगे. HAM की दावेदारी पर विनीत सिंह का कहना था कि एनडीए का कोई अन्य घटक दल भी यह समझता है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ने में समर्थ है तो वह एनडीए की बैठक में अपनी मांग रखने के लिए स्वतंत्र है.

HAM भी ठोक रहा तालः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 23 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी इस बार कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. ये सीटें हैं- सुल्तानपुर माजरा, बवाना, मंगोलपुरी, मादीपुर, अंबेडकर नगर, देवली, करोलबाग, पटेल नगर, गोकलपुर, कोंडली, सीमापुरी एवं त्रिलोकपुरी.

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव में सफलता के बाद दिल्ली चुनाव पर मांझी की नजर, टारगेट पर रिजर्व सीट

इसे भी पढ़ेंः मनोज तिवारी बोले- आम आदमी पार्टी के सभी नेता चोर, अरविंद केजरीवाल जल्द जाएंगे जेल

पटना: दिल्ली विधानसभा का चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है. इसकी तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गये हैं. लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. चिराग पासवान के आवास पर पार्टी के नेताओं की बैठक में दिल्ली चुनाव पर चर्चा हुई. बैठक में सांसद अरुण भारती, पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक, दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष शंकर मिश्रा एवं लोजपा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणब कुमार शामिल हुए.

लोजपा की तैयारीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारी को लेकर दिल्ली लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष शंकर मिश्रा ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 70 सीटों पर पिछले 5 वर्षों से मेहनत कर रही है. सभी विधानसभा क्षेत्र में संगठन मजबूत हुआ है. इसी लिए आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी NDA गठबंधन के तौर पर कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शंकर मिश्रा ने बताया कि शालीमार बाग, वजीरपुर, नांगलोई, मंगोलपुरी, अंबेडकर नगर, पटपड़गंज सीमापुरी क्षेत्र में उनकी पार्टी की अच्छी स्थिति है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी. (ETV Bharat)

"पार्टी सभी 70 सीटों पर पिछले 5 वर्षों से मेहनत कर रही है. हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन के सहयोगी के तौर पर कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आखिरी फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए के शीर्ष नेता करेंगे."- शंकर मिश्रा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

बड़ी संख्या में हैं बिहारी वोटरः दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और लोक जनशक्ति पार्टी तैयारी कर रही है. दोनों दलों की तैयारी पर वरिष्ठ पत्रकार अरुण पांडेय का मानना है कि दावेदारी करने में कोई हर्ज नहीं है लेकिन दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लड़ाई है. दिल्ली में बिहार के लोगों की संख्या अच्छी खासी है, इसीलिए बिहार के राजनीतिक दल वहां से चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं. अरुण पांडेय ने बताया कि बिहारी होने के कारण ही मनोज तिवारी, महाबल मिश्र लगातार सांसद भी चुने गए.

Delhi assembly election
चिराग पासवान. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

"चुनाव लड़ने की इच्छा रखना बुरी बात नहीं है, अपने संगठन का विस्तार करना भी बुरी बात नहीं है. अभी चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान हैं, इस नाते एक-दो सीट इनको यदि बीजेपी दे दे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा. एनडीए में मांझी और चिराग पासवान दलित चेहरे के रूप में हैं. जीतन राम मांझी भी यही सोचकर अपनी दावेदारी कर रहे हैं."- अरुण पांडेय, राजनीतिक विश्लेषक

दिल्ली में चुनाव जीती है लोजपाः दिल्ली विधानसभा में लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक की पहले भी जीत हुई है. मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से 2008 में शोएब इकबाल लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. शोएब इकबाल इस विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक चुने गए हैं. 1993 और 1998 में वे जनता दल के टिकट पर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. साल 2003 में वे जनता दल सेक्यूलर और 2008 में लोक जनशक्ति पार्टी व 2013 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते हैं.

Delhi assembly election
चिराग के आवास पर पार्टी की बैठक. (ETV Bharat)

संगठन मजबूत हुआः दिल्ली लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष का मानना है कि उनकी पार्टी दिल्ली में मजबूत स्थिति में है. लोजपा दिल्ली नगर निगम का भी चुनाव जीती है. बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से विनोद नागर चुनाव लड़े थे और 20 हजार वोट लाए थे. शंकर मिश्रा का दावा है कि दिल्ली में बिहारी की संख्या अधिक है और चिराग पासवान का यहां पर एक अलग क्रेज है. बिहार के रहने वाले लोग चिराग पासवान को अपना समर्थन देंगे. उनकी पार्टी देश की एकमात्र पार्टी है जो 100% स्ट्राइक रेट के साथ चुनाव जीतती है.

2020 चुनाव में लोजपा की स्थितिः 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी ने 15 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. राजीव कुमार शर्मा को सदर बाज़ार से, अनिल कुमार गुप्ता को मुस्तफाबाद से, महेश दुबे को मोती नगर से, सुनील तंवर को देवली से, अमरेश कुमार को नरेला से, पूनम राणा को मादीपुर से, अजीत कुमार को किराड़ी से, कमलदेव राय को त्रिनगर से, शालीमार बाग से शिवेंद्र मिश्रा को, शंकर मिश्रा को वजीरपुर से, सुमित्रा पासवान मटियाला महल से, अरविंद कुमार झा को संगम विहार से, रामकुमार लांबा को नजफगढ़ से, रतन कुमार शर्मा को उत्तम नगर से सीमापुरी से संतलाल को और नमह को से लक्ष्मी नगर से मैदान में उतारा था.

Delhi assembly election
2020 चुनाव में लोजपा के उम्मीदवारों की सूची. (ETV Bharat)

NDA की बैठक में पेश होगी दावेदारीः लोजपा के प्रवक्ता विनीत सिंह का मानना है कि चिराग पासवान की लोकप्रियता दिल्ली के आम लोगों में बहुत ज्यादा है. दिल्ली की जिन-जिन विधानसभा सीटों पर हमारी स्थिति मजबूत है उन सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है. जिन सीटों पर हम मजबूत स्थिति में है उन सीटों पर दावेदारी हम एनडीए की बैठक में पेश करेंगे. HAM की दावेदारी पर विनीत सिंह का कहना था कि एनडीए का कोई अन्य घटक दल भी यह समझता है कि वह विधानसभा चुनाव लड़ने में समर्थ है तो वह एनडीए की बैठक में अपनी मांग रखने के लिए स्वतंत्र है.

HAM भी ठोक रहा तालः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 23 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी इस बार कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. ये सीटें हैं- सुल्तानपुर माजरा, बवाना, मंगोलपुरी, मादीपुर, अंबेडकर नगर, देवली, करोलबाग, पटेल नगर, गोकलपुर, कोंडली, सीमापुरी एवं त्रिलोकपुरी.

इसे भी पढ़ेंः उपचुनाव में सफलता के बाद दिल्ली चुनाव पर मांझी की नजर, टारगेट पर रिजर्व सीट

इसे भी पढ़ेंः मनोज तिवारी बोले- आम आदमी पार्टी के सभी नेता चोर, अरविंद केजरीवाल जल्द जाएंगे जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.