ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड के बीच एक्यूआई पहुंचा गंभीर श्रेणी में, जानें आज कैसी रहेगी प्रदूषण व मौसम की स्थिति

AQI recorded in severe category: दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया है. वहीं ठंड से भी लोगों को राहत नहीं मिल रही है. आइए जानते हैं आज मौसम कैसा रहेगा.

aqi recorded in severe category
aqi recorded in severe category
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2024, 9:56 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में ठंड का प्रकोप जारी है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शीतलहर और कोहरे के कारण भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इस बीच प्रदूषण में भी बढ़त देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह सात बजे तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

उधर एनसीआर में फरीदाबाद में सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 8 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद 28 से 31 जनवरी तक अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही आंशिक रूप से बादल भी छाए रह सकते हैं.

वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 408 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 295, गुरुग्राम में 321, गाजियाबाद में 381, ग्रेटर नोएडा में 363 और नोएडा में एक्यूआई 368 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के शादीपुर इलाके में 454, एनएसआईटी द्वारका में 403, आईटीओ में 409, सिरी फोर्ट में 443, मंदिर मार्ग में 441, आरके पुरम में 474, पंजाबी बाग में 436, लोधी रोड में 428, मथुरा मार्ग में 406, जेएलएन स्टेडियम में 465 और नेहरू नगर में एक्यूआई 484 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-उम्मीद है अगली बार दिल्ली और पंजाब की झांकी रिपब्लिक डे में शामिल होगी: स्वाति मालीवाल

वहीं द्वारका सेक्टर 8 में 436, पटपड़गंज में 469, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 408, जहांगीरपुरी में 416, रोहिणी में 411, विवेक विहार में 444, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 458, वजीरपुर में 420, श्री अरविंदो मार्ग में 413, पूसा में 417, मुंडका में 434, आनंद विहार में 453, न्यू मोती बाग में 448 अलीपुर में 309, डीटीयू में 316, आया नगर में 338, आईजीआई एयरपोर्ट में 374, अशोक विहार में 387, सोनिया विहार में 388, नजफगढ़ में 306, बवाना में 369, इहबास दिलशाद गार्डन में 329 और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 344 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में दम घुटने से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

नई दिल्ली: राजधानी में ठंड का प्रकोप जारी है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं शीतलहर और कोहरे के कारण भी जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इस बीच प्रदूषण में भी बढ़त देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह सात बजे तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आज अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

उधर एनसीआर में फरीदाबाद में सुबह तापमान 10 डिग्री सेल्सियस, गुरुग्राम में 8 डिग्री सेल्सियस, गाजियाबाद में 9 डिग्री सेल्सियस, ग्रेटर नोएडा में 10 डिग्री सेल्सियस और नोएडा में 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद 28 से 31 जनवरी तक अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. साथ ही आंशिक रूप से बादल भी छाए रह सकते हैं.

वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 408 दर्ज किया गया जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं फरीदाबाद में 295, गुरुग्राम में 321, गाजियाबाद में 381, ग्रेटर नोएडा में 363 और नोएडा में एक्यूआई 368 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के शादीपुर इलाके में 454, एनएसआईटी द्वारका में 403, आईटीओ में 409, सिरी फोर्ट में 443, मंदिर मार्ग में 441, आरके पुरम में 474, पंजाबी बाग में 436, लोधी रोड में 428, मथुरा मार्ग में 406, जेएलएन स्टेडियम में 465 और नेहरू नगर में एक्यूआई 484 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-उम्मीद है अगली बार दिल्ली और पंजाब की झांकी रिपब्लिक डे में शामिल होगी: स्वाति मालीवाल

वहीं द्वारका सेक्टर 8 में 436, पटपड़गंज में 469, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 408, जहांगीरपुरी में 416, रोहिणी में 411, विवेक विहार में 444, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 458, वजीरपुर में 420, श्री अरविंदो मार्ग में 413, पूसा में 417, मुंडका में 434, आनंद विहार में 453, न्यू मोती बाग में 448 अलीपुर में 309, डीटीयू में 316, आया नगर में 338, आईजीआई एयरपोर्ट में 374, अशोक विहार में 387, सोनिया विहार में 388, नजफगढ़ में 306, बवाना में 369, इहबास दिलशाद गार्डन में 329 और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 344 दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में दम घुटने से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.