ETV Bharat / state

उफ्फ गर्मी! तेज गर्मी से पशुओं में डी-हाईड्रेशन की जानें वजह, डॉक्टर ने पशुओं को लू से बचाने के दिए टिप्स - dehydration caused Fever in animals - DEHYDRATION CAUSED FEVER IN ANIMALS

Dehydration Caused Fever in animals: गर्मी के समय में केवल इंसान ही परेशान नहीं होते, बल्कि पशुओं पर भी खासा असर पड़ता है. इन दिनों चल रही लू न केवल इंसानों को बीमार कर रही है, बल्कि बीमार पशुओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है. आइए भिवानी के पशु विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र सहरावत से जानते हैं पशुओं को गर्मी से कैसे बचाया जा सकता है और कैसे ख्याल रखना चाहिए.

Dehydration Caused Fever in animals
Dehydration Caused Fever in animals (ईटीवी भिवानी)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 9, 2024, 5:13 PM IST

भिवानी: दिन-ब-दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. चिलचिलाती धूप से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि लू की चपेट में इंसानों के साथ-साथ अब पशु भी आने लगे हैं. लिहाजा ये गर्मी बेजुबानों पर भी आफत बनी हुई है. ऐसे में पशु बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. गर्मी में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए पशुपालन व डेरिंग विभाग ने पशुपालकों को सलाह दी है कि पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए पशुपालक विशेष उपाय करें.

'गर्मी में पशुओं को नया तूड़ा न दें': हरियाणा के भिवानी में उपनिदेशक डॉ. रविंद्र सहरावत ने बताय कि आजकल नया तूड़ा आया है और गर्मी का समय है. ऐसे में पशुओं में बंधे की समस्या ज्यादा आ रही है. हर रोज अस्पतालों में इस तरह के केस बहुत आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि पुराना तूड़ा घर पर मिले तो पशुपालक अभी नया तूड़ा पशुओं को ना दे. कोशिश करें कि पशुपालक हरा चारा अच्छी मात्रा में पशुओं के तूड़े में मिलाएं.

'पशुओं को ज्यादा पानी पिलाएं': इसके अलावा, पशुओं को ठंडी जगह पर बांधे. अगर बाहर पेड़ के नीचे बांधा जाए तो उसके आसपास पानी का छिडक़ाव करें. घरों के अंदर बंधने वाले पशुओं के ऊपर पंखे व कूलर की व्यवस्था करें. जंगले आदि में बोरी बांधकर रखे और उन्हे समय-समय पर पानी से गीला करते रहे. पशु को दिन में तीन-चार बार पानी पिलाएं, क्योंकि लू की वजह से पशुओं में पानी की कमी हो जाती है. तथा डी-हाईड्रेशन की वजह से बुखार भी आ जाता है. जिससे पशु चरना भी छोड़ देता है. तथा कई पशुओं को इस अवस्था में दस्त भी लग जाते हैं. कमजोरी में पशु बैठ भी जाता है.

ऐसे रखें पशु का ख्याल: पशु चिकित्सक डॉ. विजय सनसनवाल ने बताया कि गर्मी व लू की वजह से पशुओं मे डी-हाईड्रेशन व बंधे की समस्या बढ़ी है और हर रोज ऐसे केस आ रहे हैं. पशुपालन नया तूड़ा कम खिलाएं और नया तूड़ा खिलाएं तो उसे रात को मीठे सोडे व पानी का छिड़काव करके रखें और फिर पशु को खिलाएं. अगर पशु हांफ रहा है तो उसके चारे में भांग जो नहरों इत्यादि पर खड़ी होती है, उसे काटकर 300 ग्राम चारे में मिलाकर 3-4 दिन खिलाएं.

गर्मियों में पशुओं को खिलाएं ये चीजें: दूसरा रात को मटके में 200 ग्राम गुड़ भिगो कर रख दें और सुबह उस पानी का तूड़ी पर छिडक़ाव करके खिलाएं. ये भी पशु के लिए फायदेमंद है. डॉ. सनसनवाल ने कहा कि अगर पशु को बंध है या कब्ज है तो 50 ग्राम मीठा सोडा, 50 ग्राम नमक, 50 ग्राम अदरक, 50 ग्राम गुड मिलाकर लड्डू बना लें व सुबह-शाम एक-दो दिन तक दें. दूसरा 100 ग्राम सादा नमक, 200 ग्राम मेगसल्फ केरो और 30 ग्राम सौंठ आधा लीटर पानी में पिलाएं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्रचंड गर्मी से मिल सकती है राहत, इस दिन बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल - Weather Condition in Haryana

ये भी पढ़ें:सताने लगी है गर्मी! अंबाला में दिखा हीटवेव का असर, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या - Heat Web in Haryana

भिवानी: दिन-ब-दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. चिलचिलाती धूप से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि लू की चपेट में इंसानों के साथ-साथ अब पशु भी आने लगे हैं. लिहाजा ये गर्मी बेजुबानों पर भी आफत बनी हुई है. ऐसे में पशु बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. गर्मी में पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए पशुपालन व डेरिंग विभाग ने पशुपालकों को सलाह दी है कि पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए पशुपालक विशेष उपाय करें.

'गर्मी में पशुओं को नया तूड़ा न दें': हरियाणा के भिवानी में उपनिदेशक डॉ. रविंद्र सहरावत ने बताय कि आजकल नया तूड़ा आया है और गर्मी का समय है. ऐसे में पशुओं में बंधे की समस्या ज्यादा आ रही है. हर रोज अस्पतालों में इस तरह के केस बहुत आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि पुराना तूड़ा घर पर मिले तो पशुपालक अभी नया तूड़ा पशुओं को ना दे. कोशिश करें कि पशुपालक हरा चारा अच्छी मात्रा में पशुओं के तूड़े में मिलाएं.

'पशुओं को ज्यादा पानी पिलाएं': इसके अलावा, पशुओं को ठंडी जगह पर बांधे. अगर बाहर पेड़ के नीचे बांधा जाए तो उसके आसपास पानी का छिडक़ाव करें. घरों के अंदर बंधने वाले पशुओं के ऊपर पंखे व कूलर की व्यवस्था करें. जंगले आदि में बोरी बांधकर रखे और उन्हे समय-समय पर पानी से गीला करते रहे. पशु को दिन में तीन-चार बार पानी पिलाएं, क्योंकि लू की वजह से पशुओं में पानी की कमी हो जाती है. तथा डी-हाईड्रेशन की वजह से बुखार भी आ जाता है. जिससे पशु चरना भी छोड़ देता है. तथा कई पशुओं को इस अवस्था में दस्त भी लग जाते हैं. कमजोरी में पशु बैठ भी जाता है.

ऐसे रखें पशु का ख्याल: पशु चिकित्सक डॉ. विजय सनसनवाल ने बताया कि गर्मी व लू की वजह से पशुओं मे डी-हाईड्रेशन व बंधे की समस्या बढ़ी है और हर रोज ऐसे केस आ रहे हैं. पशुपालन नया तूड़ा कम खिलाएं और नया तूड़ा खिलाएं तो उसे रात को मीठे सोडे व पानी का छिड़काव करके रखें और फिर पशु को खिलाएं. अगर पशु हांफ रहा है तो उसके चारे में भांग जो नहरों इत्यादि पर खड़ी होती है, उसे काटकर 300 ग्राम चारे में मिलाकर 3-4 दिन खिलाएं.

गर्मियों में पशुओं को खिलाएं ये चीजें: दूसरा रात को मटके में 200 ग्राम गुड़ भिगो कर रख दें और सुबह उस पानी का तूड़ी पर छिडक़ाव करके खिलाएं. ये भी पशु के लिए फायदेमंद है. डॉ. सनसनवाल ने कहा कि अगर पशु को बंध है या कब्ज है तो 50 ग्राम मीठा सोडा, 50 ग्राम नमक, 50 ग्राम अदरक, 50 ग्राम गुड मिलाकर लड्डू बना लें व सुबह-शाम एक-दो दिन तक दें. दूसरा 100 ग्राम सादा नमक, 200 ग्राम मेगसल्फ केरो और 30 ग्राम सौंठ आधा लीटर पानी में पिलाएं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में प्रचंड गर्मी से मिल सकती है राहत, इस दिन बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल - Weather Condition in Haryana

ये भी पढ़ें:सताने लगी है गर्मी! अंबाला में दिखा हीटवेव का असर, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या - Heat Web in Haryana

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.