देहरादूनः 34वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए देहरादून पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. देहरादून पुलिस का सड़क सुरक्षा माह का अभियान 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलाया जाएगा. इसी क्रम में सोमवार को पुलिस मॉडर्न स्कूल देहरादून के छात्र प्रांजल और अभय सोमवार को 1 दिन के ट्रैफिक और सीपीयू इंस्पेक्टर बने. इस दौरान दोनों छात्रों ने लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाया और नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेताया. साथ ही चालान भी किया.
34वां सड़क सुरक्षा माह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर 24 जनवरी को पुलिस लाइन स्थित पीएमएस स्कूल में छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा क्विज में यातायात चिन्हों, संकेतों और नियमों के संबंध में परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें सीनियर वर्ग में कक्षा 11 के छात्र प्रांजल और जूनियर वर्ग में कक्षा 8 के छात्र अभय द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया. दोनों छात्रों को निर्धारित रुप रेखा के अनुसार यातायात पुलिस और सीपीयू की निर्धारित वर्दी में आज देहरादून की यातायात व्यवस्था संभालने के लिए 1 दिन के लिए यातायात और सीपीयू निरीक्षक के रुप में तैनात किया गया.
जागरूकता कार्यक्रम में अभय निरीक्षक यातायात और प्रांजल निरीक्षक सीपीयू बने. जिनके द्वारा देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया और शहर के महत्वपूर्ण चौराहा घंटाघर पर यातायात व्यवस्था संभालते हुए यातायात संचालित कर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दून पुलिस द्वारा नए इनोवेटिव तरीकों से आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. आज यातायात नियमों का पालन कराने और आम जनता को जागरूक कराने के लिए 2 बाल ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की जानकारी आम जनता और नवयुवकों चालकों को दी गई और यातायात नियमों का पालन भी करवाया गया.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर में गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत