देहरादूनः शहर के किसी भी थाना क्षेत्र में अपराध ज्यादा हो रहा है या कम, इसकी समीक्षा देहरादून एसएसपी ने थानेवार करनी शुरू कर दी है. एसएसपी अजय सिंह ने महिला अपराध, वाहन चोरी, नकबजनी और चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं का थाना स्तर पर समीक्षा करने का निर्णय लिया है. ऐसे में जिस थाना क्षेत्र में अपराध बढ़ा है, अगर अगली क्राइम मीटिंग तक घटनाओं में कमी नहीं आती है तो संबधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रविवार को देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मासिक क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग के दौरान थानावार की गई समीक्षा में सामने आया कि थाना सहसपुर क्षेत्र में महिला अपराधों के मुकदमों में बढ़ोतरी हुई है. जबकि खुलासे का प्रतिशत काफी कम रहा है. इसी तरह पटेल नगर और प्रेम नगर क्षेत्र में बलवे के मुकदमे बढ़े हैं. जबकि खुलासे में कमी आई है. थाना डालनवाला और सहसपुर क्षेत्र में नकबजनी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. वाहन चोरी की घटनाएं शहर कोतवाली और कैंट क्षेत्र में बढ़ी है. जबकि खुलासे में कमी देखी गई है.
अपराधियों का होगा सत्यापन: एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिले के बाहरी क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी का दायरा बढ़ाया जाए. इसके लिए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के ऐसे बाहरी स्थान जो अपराध और यातायात की नजर से संवेदनशील हैं, उन्हें चिन्हित कर लें. साथ ही चोरी और वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में चोरी और वाहन चोरी के अपराध में जेल गए आरोपियों के सत्यापन की कार्रवाई करेंगे.
दो साल के आंकड़ों पर की समीक्षा: एसएसपी ने कहा कि, सामने आ रहा है कि या तो संबंधित थाना पुलिस की सक्रियता कम रही है या फिर सही तरह से गश्त नहीं की जा रही है. पिछले 2 साल की आंकड़ों के आधार पर यह समीक्षा की गई है. आगामी क्राइम मीटिंग में दोबारा थाना स्तर पर समीक्षा की जाएगी. यदि अपराध के आंकड़ों में बढ़ोतरी होती है तो संबंधित थानाध्यक्ष को हटा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पलटन बाजार युवती छेड़छाड़ केस के बाद एक्शन में SSP, हिरासत में लिए 134 संदिग्ध, अब ऐसे होगी महिलाओं की सुरक्षा