ETV Bharat / state

दशहरे के दिन बंद रहेंगे देहरादून ऋषिकेश के ये रास्ते, जाम से बचना है तो पढ़ें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

देहरादून में यातायात व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शुरू की जायेगी, ऋषिकेश में भी की गई खास व्यवस्थाएं

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

DEHRADUN DUSSEHRA TRAFFIC PLAN
देहरादून दशहरा ट्रैफिक प्लान (ETV BHARAT)

देहरादून/ऋषिकेश: दशहरे के दिन ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दून पुलिस ने कमर कस ली है. देहरादून में दशहरा कार्यक्रम को देखते हुए परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा. वहीं, ऋषिकेश में भी दशहरा को लेकर एसपी देहात लोकजीत सिंह ने पुलिस अधिकारियों और रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श करने के बाद ट्रैफिक प्लान लागू करने का निर्णय लिया है.

देहरादून में यातायात व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शुरू की जायेगी. कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगी. साथ ही परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा. शोभायाभा का अपने गंतव्य स्थान से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर 04 बजे परेड़ ग्राउण्ड में पहुंचेगी. शोभायात्रा का रूट श्री कालिका मन्दिर से मोती बाजार होते हुए पल्टन बाजार होकर राजपुर रोड से एस्लेहॉल होते हुये कनक चौक, परेड ग्राउण्ड रहेगा.

विक्रम/मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लान

  • रूट नम्बर 03 पर चलने वाले बिक्रम परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम के खत्म तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे. जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सीएमआई और धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे. इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगा.
  • विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 05 पर चलने वाले विक्रम वाहन परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें.
  • विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 8 पर चलने वाले विक्रम वाहन भी परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें.
  • विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 2 चलने वाले सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नही होंगे. रोड पर संचालित सभी विक्रम परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिये जायेंगें.

सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लान

  • परेड ग्राउंड से चलने वाली कैण्ट राजपुर रोड बस सेवा मार्ग पर चलने वाले बस सेवा दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड ओरिएण्ट चौक स्थित पैट्रोल पम्प के पास से संचालित की जा सकेगी. किसी भी स्थिति में बसें कनक चौक की तरफ नहीं आयेगी.
  • क्लेमेण्टाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली रोड बस सेवा मार्ग पर चलने वाली बसे पंत रोड लैन्सडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुये राजपुर रोड कुठाल गेट तक जायेगी. वापसी इसी रूट से होगी.
  • रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड बस सेवा मार्ग पर चलने वाली बस सेवा को चुना भट्टा रायपुर रोड़ से संचालित किया जाएगा. सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेगी.


बैरियर व्यवस्था बुद्धा चौक,दर्शनलाल चौक,डूंगा हाउस तिराहा,कनक चौक,रोजगार तिराहा,कान्वेट,ओरिण्ट चौक,लैन्सडाउन चौक,सर्वे चौक,होटल पैसफिक तिराहा और मनोज क्लीनिक पर की गई है. वहीं, पार्किंग व्यवस्था की बात करें तो सामान्य पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड,मंगला देवी इण्टर कॉलेज में होगी. वीआईपी और अधिकारी वाहन पार्किंग परेड ग्राउण्ड मंच के पीछे और दून क्लब में होगी. यह सभी पार्किंग के भरने के बाद वैकल्पिक ( कन्टीजेन्सी ) पार्किंग प्लॉन रहेगा.एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया परेड ग्राउण्ड में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालकों और स्वामियों से अपील है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें. दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

ऋषिकेश में ऐसी रहेगी व्यवस्था: ऋषिकेश में एसपी देहात ने रावण दहन देखने आने वाले शहर वासियों से ट्रैफिक प्लान को देखकर पालन करने की अपील की है. एसपी देहात ने बताया कि घाट चौक से त्रिवेणी घाट तक जीरो जोन रहेगा. व्यापारी अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करेंगे चंद्रभागा पुल की ओर से आने वाले चौपाइयां वाहन चंद्रभागा पुल के नीचे खड़े होंगे. जरूरत पड़ने पर आसपास की धर्मशालाओं में वाहनों को खड़ा कराया जाएगा. श्यामपुर की ओर से आने वाले वाहन जयराम चौक के सामने खाली भूमि और नगर निगम में खड़े होंगे. नेपाली फार्म से आने वाले समस्त बड़े व मालवाहक वाहन वाया श्यामपुर बाईपास मंशादेवी फाटक होते हुये नटराज चौकी डायवर्ड किये जाएंगे. यातायात का अधिक दबाव होने पर पुराना बस अड्डा तिराहा ऋषिकेश से वाहनों को नटराज की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

देहरादून/ऋषिकेश: दशहरे के दिन ट्रैफिक और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दून पुलिस ने कमर कस ली है. देहरादून में दशहरा कार्यक्रम को देखते हुए परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा. वहीं, ऋषिकेश में भी दशहरा को लेकर एसपी देहात लोकजीत सिंह ने पुलिस अधिकारियों और रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श करने के बाद ट्रैफिक प्लान लागू करने का निर्णय लिया है.

देहरादून में यातायात व्यवस्था दोपहर 12 बजे से शुरू की जायेगी. कार्यक्रम समाप्ति तक जारी रहेगी. साथ ही परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा. शोभायाभा का अपने गंतव्य स्थान से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर 04 बजे परेड़ ग्राउण्ड में पहुंचेगी. शोभायात्रा का रूट श्री कालिका मन्दिर से मोती बाजार होते हुए पल्टन बाजार होकर राजपुर रोड से एस्लेहॉल होते हुये कनक चौक, परेड ग्राउण्ड रहेगा.

विक्रम/मैजिक के लिये ट्रैफिक प्लान

  • रूट नम्बर 03 पर चलने वाले बिक्रम परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम के खत्म तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेंगे. जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुये सीएमआई और धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे. इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगा.
  • विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 05 पर चलने वाले विक्रम वाहन परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें.
  • विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 8 पर चलने वाले विक्रम वाहन भी परेड ग्राउण्ड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगें.
  • विक्रम और मैजिक वाहन रूट नम्बर 2 चलने वाले सभी विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नही होंगे. रोड पर संचालित सभी विक्रम परेड ग्राउण्ड में दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दिये जायेंगें.

सिटी बसों के लिये ट्रैफिक प्लान

  • परेड ग्राउंड से चलने वाली कैण्ट राजपुर रोड बस सेवा मार्ग पर चलने वाले बस सेवा दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड ओरिएण्ट चौक स्थित पैट्रोल पम्प के पास से संचालित की जा सकेगी. किसी भी स्थिति में बसें कनक चौक की तरफ नहीं आयेगी.
  • क्लेमेण्टाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली रोड बस सेवा मार्ग पर चलने वाली बसे पंत रोड लैन्सडाउन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घण्टाघर होते हुये राजपुर रोड कुठाल गेट तक जायेगी. वापसी इसी रूट से होगी.
  • रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड बस सेवा मार्ग पर चलने वाली बस सेवा को चुना भट्टा रायपुर रोड़ से संचालित किया जाएगा. सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेगी.


बैरियर व्यवस्था बुद्धा चौक,दर्शनलाल चौक,डूंगा हाउस तिराहा,कनक चौक,रोजगार तिराहा,कान्वेट,ओरिण्ट चौक,लैन्सडाउन चौक,सर्वे चौक,होटल पैसफिक तिराहा और मनोज क्लीनिक पर की गई है. वहीं, पार्किंग व्यवस्था की बात करें तो सामान्य पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड,मंगला देवी इण्टर कॉलेज में होगी. वीआईपी और अधिकारी वाहन पार्किंग परेड ग्राउण्ड मंच के पीछे और दून क्लब में होगी. यह सभी पार्किंग के भरने के बाद वैकल्पिक ( कन्टीजेन्सी ) पार्किंग प्लॉन रहेगा.एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया परेड ग्राउण्ड में दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालकों और स्वामियों से अपील है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें. दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

ऋषिकेश में ऐसी रहेगी व्यवस्था: ऋषिकेश में एसपी देहात ने रावण दहन देखने आने वाले शहर वासियों से ट्रैफिक प्लान को देखकर पालन करने की अपील की है. एसपी देहात ने बताया कि घाट चौक से त्रिवेणी घाट तक जीरो जोन रहेगा. व्यापारी अपने वाहन पार्किंग में खड़ा करेंगे चंद्रभागा पुल की ओर से आने वाले चौपाइयां वाहन चंद्रभागा पुल के नीचे खड़े होंगे. जरूरत पड़ने पर आसपास की धर्मशालाओं में वाहनों को खड़ा कराया जाएगा. श्यामपुर की ओर से आने वाले वाहन जयराम चौक के सामने खाली भूमि और नगर निगम में खड़े होंगे. नेपाली फार्म से आने वाले समस्त बड़े व मालवाहक वाहन वाया श्यामपुर बाईपास मंशादेवी फाटक होते हुये नटराज चौकी डायवर्ड किये जाएंगे. यातायात का अधिक दबाव होने पर पुराना बस अड्डा तिराहा ऋषिकेश से वाहनों को नटराज की ओर डायवर्ट किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.