ETV Bharat / state

12 सालों से फरार दो गैंगस्टरों को पुलिस ने किया अरेस्ट, यूपी में भी दर्ज है कई मुकदमे - two gangsters arrested

देहरादून पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 12 सालों से फरार दो इनामी गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को एक साथी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुछ समय पहले ही देहरादून से गिरफ्तार किया था.

dehradun
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 25, 2024, 9:57 PM IST

देहरादून: पशु क्रूरता और गोकशी के आरोप में फरार चल रहे पांच-पांच हजार के दो आरोपियों को देहरादून पुलिस ने हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते 12 सालों से फरार चल रहे थे. आरोपियों के एक साथी को देहरादून पुलिस ने कुछ समय पहले ही अरेस्ट किया था.

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी के खिलाफ सहारनपुर जिले में गैंगस्टर और देहरादून के क्लेमेंटाउन थाने में गोवंश संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा आरोपियों पर चोरी समेत अन्य आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है. दोनों करीब 12 सालों से फरार थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी तस्लीम उर्फ मिन्टू निवासी जिला सहारनपुर और आरोपी वजीर की गिरफ्तारी के लिए उनकी टीम काफी समय से प्रयास कर रही थी, लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे. हालांकि गुरुवार को जैसे ही पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी सहारनपुर के गैंगस्टर है, जो लंबे समय से गोकशी और अवैध मांस की तस्करी में शामिल थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ देहरादून के साथ-साथ सहारनपुर में भी चोरी, अवैध मांस की तस्करी, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है. कुछ समय पहले ही दून पुलिस ने आरोपियों के एक साथ की फैजान को मुठभेड़ के पास गिरफ्तार किया था.

पढ़ें--

देहरादून: पशु क्रूरता और गोकशी के आरोप में फरार चल रहे पांच-पांच हजार के दो आरोपियों को देहरादून पुलिस ने हरिद्वार के मंगलौर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते 12 सालों से फरार चल रहे थे. आरोपियों के एक साथी को देहरादून पुलिस ने कुछ समय पहले ही अरेस्ट किया था.

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी के खिलाफ सहारनपुर जिले में गैंगस्टर और देहरादून के क्लेमेंटाउन थाने में गोवंश संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा आरोपियों पर चोरी समेत अन्य आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है. दोनों करीब 12 सालों से फरार थे.

पुलिस ने बताया कि आरोपी तस्लीम उर्फ मिन्टू निवासी जिला सहारनपुर और आरोपी वजीर की गिरफ्तारी के लिए उनकी टीम काफी समय से प्रयास कर रही थी, लेकिन वो पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे. हालांकि गुरुवार को जैसे ही पुलिस को आरोपियों के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी सहारनपुर के गैंगस्टर है, जो लंबे समय से गोकशी और अवैध मांस की तस्करी में शामिल थे. दोनों आरोपियों के खिलाफ देहरादून के साथ-साथ सहारनपुर में भी चोरी, अवैध मांस की तस्करी, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है. कुछ समय पहले ही दून पुलिस ने आरोपियों के एक साथ की फैजान को मुठभेड़ के पास गिरफ्तार किया था.

पढ़ें--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.