ETV Bharat / state

मामूली विवाद में बदमाश ने की सरेआम हवाई फायरिंग, पुलिस ने किया अरेस्ट - PERSON WHO FIRED IN AIR ARRESTED

सरेआम हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया.

person who fired in air arrested
मामूली विवाद में बदमाश ने की सरेआम हवाई फायरिंग (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 19, 2024, 7:12 PM IST

देहरादूनः कोतवाली कैंट क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को डराने के लिए सरे आम हवाई फायरिंग करने वाले शख्स को कोतवाली कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. दोस्त के साथ हुए मामूली विवाद में आरोपी ने दूसरे पक्ष को डराने के लिए उसकी दुकान के बाहर हवाई फायर किया था. घटना के बाद आरोपी अपने दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया था. आरोपी पर पहले से हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है और जेल भी जा चुका है.

ये है मामला: पुलिस के मुताबिक, 16 नवंबर की रात कोतवाली कैंट को सूचना मिली कि अनारवाला क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने ऋषि रावत की दुकान के सामने हवाई फायरिंग की है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से अलग-अलग टीम का गठन किया. गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई.

घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी लेते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी 19 वर्षीय देवाशीष शर्मा उर्फ देवाशीष बजरंगी को एक अवैध पिस्टल और 2 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ थाना कैंट पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

कोतवाली कैंट के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया है कि आरोपी का दोस्त सनी उर्फ लक्ष्य राजपूत का ऋषि रावत नाम के युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसकी जानकारी होने पर आरोपी ने अपने साथी सनी के साथ ऋषि रावत की दुकान के बाहर जाकर उसे डराने की नीयत से हवाई फायर किया मौके से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना रायपुर में हत्या के प्रयास के मुकदमा दर्ज है, जिसमें जेल भी जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः महिला को पिस्टल से हवाई फायरिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

देहरादूनः कोतवाली कैंट क्षेत्र के अंतर्गत लोगों को डराने के लिए सरे आम हवाई फायरिंग करने वाले शख्स को कोतवाली कैंट पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. दोस्त के साथ हुए मामूली विवाद में आरोपी ने दूसरे पक्ष को डराने के लिए उसकी दुकान के बाहर हवाई फायर किया था. घटना के बाद आरोपी अपने दोस्त के साथ मौके से फरार हो गया था. आरोपी पर पहले से हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है और जेल भी जा चुका है.

ये है मामला: पुलिस के मुताबिक, 16 नवंबर की रात कोतवाली कैंट को सूचना मिली कि अनारवाला क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों ने ऋषि रावत की दुकान के सामने हवाई फायरिंग की है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक दोनों युवक फरार हो चुके थे. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर से अलग-अलग टीम का गठन किया. गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई.

घटना में शामिल आरोपियों के संबंध में जानकारी लेते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी 19 वर्षीय देवाशीष शर्मा उर्फ देवाशीष बजरंगी को एक अवैध पिस्टल और 2 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ थाना कैंट पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.

कोतवाली कैंट के वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलवंत सिंह ने बताया है कि आरोपी का दोस्त सनी उर्फ लक्ष्य राजपूत का ऋषि रावत नाम के युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसकी जानकारी होने पर आरोपी ने अपने साथी सनी के साथ ऋषि रावत की दुकान के बाहर जाकर उसे डराने की नीयत से हवाई फायर किया मौके से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना रायपुर में हत्या के प्रयास के मुकदमा दर्ज है, जिसमें जेल भी जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः महिला को पिस्टल से हवाई फायरिंग करना पड़ा भारी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.