देहरादून: राजधानी दून में अब हाउस टैक्स जमा न करने वाले बकायेदारों को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा जाएगा. व्हाट्सएप पर नोटिस भेजने की प्रक्रिया मेयर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामि बंसल ने लॉन्च की. जिसके तहत मेयर थपलियाल ने एक क्लिक कर पहले चरण में 921 बकायेदारों को व्हाट्सएप पर नोटिस भेजा. बकायेदारों को साइबर ठगी से बचाने के लिए व्हाट्सएप नंबर को मेटा से वेरीफाई कराया गया है. ऐसे में नगर निगम की ओर से बकायेदारों को जिस नंबर से नोटिस भेजा जाएगा, उस पर ब्लू टिक होगा.
60 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य: गौर हो कि, देहरादून नगर निगम ने साल 2024-25 में भवन कर और संपत्ति कर से 60 करोड़ रुपए वसूली का लक्ष्य रखा है. अबतक 37 करोड़ रुपए की वसूली हो चुकी है, लेकिन लक्ष्य पूरा करने के लिए अभी भी 23 करोड़ रुपए बकाया है. बल्कि, दो महीने से कम का समय बचा है. ऐसे में बकायेदारों से टैक्स वसूली को लेकर निगम सख्त हो गया है. बकायेदारों को लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं.
इसके साथ ही नोटिस के बावजूद टैक्स अदा नहीं करने वालों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं कमर्शियल प्रतिष्ठानों की संपत्ति सील करने की नगर निगम तैयारी कर रहा है. आम बकायेदारों को भी आरसी जारी की जा रही है. अब तक 8 हजार बकायेदारों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं, लेकिन अब 30 हजार से ज्यादा बकायेदारों को व्हाट्सएप से नोटिस भेजा जाएगा.
ब्लू टिक वाले व्हाट्सएप नंबर से आएगा मैसेज, उसी पर करें पेमेंट: वहीं, जिस तरह से वर्तमान में साइबर ठग नई-नई तकनीक से लोगों को ठगने का काम कर रहें, ऐसे में नगर निगम बकायेदारों को जिस व्हाट्सएप नंबर से मैसेज भेजेगा, उसे मेटा से वेरीफाई कराया है. ताकि, लोग साइबर ठगी का शिकार न बनें. इसके साथ ही अपील की जाएगी कि ब्लू टिक वाले अकाउंट से आने वाले मैसेज पर ही पेमेंट करें.
नगर आयुक्त ने कही ये बात: देहरादून नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया कि नगर निगम में एक लाख रुपए से ज्यादा के 460 बकायेदार हैं. इनमें सरकारी संस्थान और कमर्शियल प्रतिष्ठान हैं. पहले चरण में जिनका 30 हजार से ज्यादा टैक्स बकाया है, उनमें पहले दिन यानी आज 921 बकायेदारों को मेयर ने व्हाट्सएप से मैसेज भेजे. इसी तरह 30 हजार रुपए से ज्यादा 15 हजार बकायेदारों को रिपीट मैसेज भेजने की योजना भी बनाई गई है. इससे करदाता काफी सरल तरीके अपना टैक्स दे सकते हैं.
![Nagar Nigam Dehradun WhatsApp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-02-2025/23528431_dehardun.png)
व्हाट्सएप नंबर वेरीफाई करने में लगे 25 दिन: उन्होंने बताया है कि जो नगर निगम की ओर से व्हाट्सएप से मैसेज भेजे जाएंगे, वो मेटा वेरीफाई नंबर से भेजे जाएंगे. मेटा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करने में करीब 25 दिन का समय लगा है. कोशिश की जा रही है कि सभी करदाताओं को जानकारी मिल सके कि ब्लू टिक वाले अकाउंट से ही मैसेज आएगा. उसी पर ही पेमेंट का ऑप्शन भी है. अन्य किसी भी नंबर पर पेमेंट नहीं करना है.
क्या बोले मेयर सौरभ थपलियाल? वहीं, मेयर सौरभ थपलियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि पूरे भारत का डिजिटाइजेशन कर आम जनता से जोड़ा जाए. उसी कड़ी में आज नगर निगम देहरादून ने पहल शुरू की है. अब करदाताओं को लंबी लाइन से राहत मिल सकेगी. नगर निगम की ओर से बकायेदारों को व्हाट्सएप से मैसेज भेजने और पेमेंट की सुविधा आज से शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-
- बकायेदारों को करना होगा कार्रवाई का सामना, सरकारी विभाग और बड़े संस्थान बने नगर निगम की मुसीबत
- क्या अब व्हाट्सएप से ही कर पाएंगे हरेक बिल पेमेंट? जानें कब आएगा नया फीचर
- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे का ये नंबर सेव कर लें, WhatsApp पर मिलेगी PNR स्टेटस से लेकर मिलेगी जानकारी
- अब दुनिया में कहीं भी रहकर WhatsApp पर पा सकते हैं जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जानिए कैसे