ETV Bharat / state

देहरादून में GST विभाग ने की तबाड़तोड़ छापेमारी, 6 लाख रुपए का पान-मसाला और गुटखा जब्त - Raid in Pan Masala warehouse

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

Raid in Pan Masala warehouse In Dehradun देहरादून में जीएसटी नियमों के विरुद्ध व्यापार कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में देहरादून राजा रोड पर स्थित पान मसाला, गुटखा, बीड़ी और तंबाकू के गोदामों में छापेमारी की गई.

Raid in Pan Masala warehouse In Dehradun
देहरादून में GST विभाग ने की तबाड़तोड़ छापेमारी (PHOTO- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड सरकार द्वारा सिन टैक्स चोरी को लेकर सख्त रूख अपनाया जा रहा है. इसी क्रम में पान मसाला, गुटखा, बीड़ी और तंबाकू में होने वाली कर चोरी के खिलाफ देहरादून GST (SIB enforcement) यूनिट द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के चलते 1 अक्टूबर की देर शाम GST डिपार्टमेंट ने देहरादून राजा रोड स्थित कई गोदामों में छापेमारी की.

पान मसाला के कई गोदामों में छापेमारी: देहरादून के राजा रोड स्थित पान मसाला के कई गोदामों में GST के एडिशनल कमिश्नर पी एस डुंगरियाल और ज्वाइंट कमिश्नर अजय सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान जीएसटी की टीम ने 50 नग पान-मसाला और गुटखा सीज किए.

क्या होता है सिन गुड्स : सिन गुड्स (Sin Goods) वे वस्तुएं होती हैं, जो समाज के लिए हानिकारक मानी जाती हैं. जैसे पान मसाला, गुटखा, बीड़ी और तंबाकू

क्या होता है टैक्स (Sin Tax): वे वस्तुएं जो समाज के लिए हानिकारक होती हैं, उन पर लगाम लगाने के लिए इन्हें टैक्स की उच्च श्रेणी में रखा जाता है, जिसे सिन टैक्स (Sin Tax) कहा जाता है. विशेष तौर से सिन टैक्स की श्रेणी में बीड़ी, शराब, तंबाकू, कैंडीज, ड्रग्स, कोल्ड ड्रिंक (Cold Drinks), फास्ट फूड, कॉफी, चीनी और जुआ को रखा गया है.

डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया कि सीज किए गए 50 नग पान- मसाला और गुटखा में से 26 नग में की जा रही टैक्स चोरी के तकरीबन 6 लाख रुपए नियमानुसार वसूले गए हैं. उन्होंने बताया कि बचे हुए अन्य पान-मसाला और गुटखा के दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है. वहीं, अगर दस्तावेज गलत पाए जाते हैं तो इन पर भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड सरकार द्वारा सिन टैक्स चोरी को लेकर सख्त रूख अपनाया जा रहा है. इसी क्रम में पान मसाला, गुटखा, बीड़ी और तंबाकू में होने वाली कर चोरी के खिलाफ देहरादून GST (SIB enforcement) यूनिट द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के चलते 1 अक्टूबर की देर शाम GST डिपार्टमेंट ने देहरादून राजा रोड स्थित कई गोदामों में छापेमारी की.

पान मसाला के कई गोदामों में छापेमारी: देहरादून के राजा रोड स्थित पान मसाला के कई गोदामों में GST के एडिशनल कमिश्नर पी एस डुंगरियाल और ज्वाइंट कमिश्नर अजय सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान जीएसटी की टीम ने 50 नग पान-मसाला और गुटखा सीज किए.

क्या होता है सिन गुड्स : सिन गुड्स (Sin Goods) वे वस्तुएं होती हैं, जो समाज के लिए हानिकारक मानी जाती हैं. जैसे पान मसाला, गुटखा, बीड़ी और तंबाकू

क्या होता है टैक्स (Sin Tax): वे वस्तुएं जो समाज के लिए हानिकारक होती हैं, उन पर लगाम लगाने के लिए इन्हें टैक्स की उच्च श्रेणी में रखा जाता है, जिसे सिन टैक्स (Sin Tax) कहा जाता है. विशेष तौर से सिन टैक्स की श्रेणी में बीड़ी, शराब, तंबाकू, कैंडीज, ड्रग्स, कोल्ड ड्रिंक (Cold Drinks), फास्ट फूड, कॉफी, चीनी और जुआ को रखा गया है.

डिप्टी कमिश्नर अजय बिरथरे ने बताया कि सीज किए गए 50 नग पान- मसाला और गुटखा में से 26 नग में की जा रही टैक्स चोरी के तकरीबन 6 लाख रुपए नियमानुसार वसूले गए हैं. उन्होंने बताया कि बचे हुए अन्य पान-मसाला और गुटखा के दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है. वहीं, अगर दस्तावेज गलत पाए जाते हैं तो इन पर भी नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.