देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी से होटल निर्माण के लिए करोड़ों रुपए का लोन दिलाने के नाम पर आरोपियों ने लाखों रुपए की ठगी डाली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी और उसके चार कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी से लोन देने के नाम पर पहले भी कई बार ठगी हो चुकी है.
आरोपियों ने होटल निर्माण के लिए लोन दिलाने के नाम पर करीब 60 लाख रुपए ठग लिए थे. जिस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं तीसरे मामले में 40 लाख रुपए की ठगी होने पर थाना डालनवाला पुलिस एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर चुकी है. डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी निवासी चन्द्रलोक कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी डॉक्टर पत्नी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर चलाती हैं. डॉ अंतरिक्ष सैनी जैन्तनवाला में रिसॉर्ट एंड स्पा नाम से होटल का निर्माण करवा रहे हैं.
होटल के निर्माण के लिए लोन की आवश्यकता थी. जिसके लिए डॉक्टर ने एक फाइनेंस कंपनी में 85 करोड़ रुपये के लोन के लिए आवेदन किया. 20 अक्टूबर 2020 को फाइनेंस कंपनी के खाते अजमेर में 41,63,040 रुपये प्रोसेसिंग फीस ट्रान्सफर कर दिये थे. लेकिन आरोपियों द्वारा एक लम्बी प्रक्रिया के तहत कागजों में कमी दर्शाकर लोन देने में असमर्थता जताई गई. धनराशि में से 35 प्रतिशत राशि काटकर पैसे वापस कर दिए गए.
उसके बाद 2023 में फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मचारी ने डॉक्टर से संपर्क किया और कहा कि आप दोबारा कागज भेजें और कंपनी लोन कर देगी. डॉक्टर, कंपनी की कर्मचारी की बातों में आ गया और लोन के लिए फिर से आवेदन कर दिया. इस बार आरोपियों ने फीस के बहाने 51 लाख 05 हजार रुपए खाते में जमा करवा दिए. लेकिन इस बार भी आरोपियों ने कागजों में कमी निकालकर लोन देने से मना कर दिया और प्रोसेसिंग फीस के पैसे भी वापस नहीं किए. काफी प्रयासों के बाद आरोपियों ने कुछ रुपए लौटाए और 40 लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़प लिए. डॉक्टर द्वारा जब अपने पैसे वापस मांगे गए तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी की.
थाना डालनवाला प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया है कि पीड़ित डॉक्टर अंतरिक्ष सैनी की तहरीर के आधार पर फाइनेंस कंपनी सिविल लाइन अजमेर सहित उनके 4 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:
दून पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी दबोचा, 40 लाख की धोखाधड़ी में 2 साल से था फरार