देहरादून: युवक राधेश्याम के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को थाना कैंट पुलिस ने मलिन बस्ती प्रकाश नगर खुड़बुड़ा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. बर्थ-डे पार्टी में शराब पिलाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. आरोपी ने स्कूटी की चाबी से युवक के सिर पर वार कर घटना को अंजाम दिया था. आरोपी घटना को अंजाम देकर बिहार भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी बिहार के दरभंगा का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, 17 मई को शिव चंद्र साहनी (निवासी ईदगाह, बिंदाल देहरादून) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 मई की रात को विशाल साहनी ने प्रकाश नगर बिंदाल के पास उनके बेटे राधेश्याम के साथ मारपीट की और उसको मरने की हालत में छोड़कर मौके से भाग गया. परिजनों ने राधेश्याम को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में देखकर हायर सेंटर रेफर किया. हालांकि, 18 मई को इलाज के दौरान राधेश्याम की मौत हो गई. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 302 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना कैंट में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया.
-
बिंदाल क्षेत्र में युवक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी विशाल साहनी को देहरादून पुलिस ने खुडबुडा से गिरफ्तार किया गया।#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice #Crime pic.twitter.com/exnlQi448o
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 20, 2024
गठित टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल और उसके आसपास लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. पुलिस ने 19 मई को मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विशाल साहनी को मलिन बस्ती प्रकाश नगर खुड़बुड़ा से गिरफ्तार किया.
थाना कैंट प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया, मृतक राधेश्याम का भाई राजा, आरोपी विशाल साहनी का दोस्त है. 16 मई को आरोपी विशाल, राजा के साथ बर्थडे मनाने के लिए सहस्त्रधारा गया था. जहां दोनों ने अपने तीसरे साथी के साथ शराब पी और फिर राजा को उसके घर छोड़ दिया. उसी दिन रात को राजा का भाई राधेश्याम आरोपी विशाल से मिला. दोनों के बीच राजा को शराब पिलाने के संबंध में बहस हुई. बहस धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई. हाथापाई के दौरान आरोपी विशाल ने अपनी स्कूटी की चाबी से राधेश्याम के सिर पर कई वा र किए. जिससे राधेश्याम जमीन पर गिर गया और आरोपी घबराकर मौके से भाग गया. राधेश्याम की मौत की सूचना पाकर आरोपी विशाल बिहार भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 2 सड़क हादसों में 2 की मौत 3 घायल, पिथौरागढ़ में खाई में गिरी कार, देवप्रयाग के पास ट्रक रोड से लुढ़का