ETV Bharat / state

नरेंद्र मोदी सरकार वन नेशन वन इलेक्शन का वादा करेगी पूरा: राजनाथ सिंह - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रचार के दौरान वादा किया कि इस बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनने पर वन नेशन, वन इलेक्शन का वादा पूरा होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 10:08 AM IST



लखनऊ: निराला नगर स्थित माधव सभागार में समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह उपस्थित थे. इस दौरान मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के लिए मैं समिति को आभार करता हूं. हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा जानता है, कि भारत को एक अखंड भारत बनाने के लिए वल्लभभाई पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह भारत जो आप देख रहे है, शायद हमें न मिलता. कुछ ऐसी रियासतें थी जो, कि अपना विलय करने को तैयार नहीं थीं. सरदार पटेल की नीति का नतीजा था, कि एक भारत एक हो सका.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी 2014 में प्रधानमंत्री घोषित होने के बाद निर्णय लिया, कि सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति बनाएंगे. और उसे बनाने के लिए हिंदुस्तान के प्रत्येक गांव से किसान और जन-जन से सामग्री एकत्रित करके सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा. आजाद भारत की जितनी भी सरकार रही हो, उन्होंने कुछ न कुछ विकास में योगदान दिया होगा. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो तीव्र गति से कार्य हुआ है, वैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कुछ बोलता है, तो पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है.

10 सालों में भारत से गरीबी हुई पूरी तरह समाप्त: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 से पहले अर्थव्यवस्था के मामले में पूरी दुनिया में 11 स्थान पर था. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था के आधार पर 11वें स्थान से जंप लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है. इतना ही नहीं अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ भी यह दावा करते हैं कि जल्द ही भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा. पिछली सरकारों ने दावा किया था कि भारत की गरीबी दूर करेगें. लेकिन, भारत से गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर ले जाने का काम किसी ने नहीं किया. यह काम यदि किसी ने किया तो, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. अगले 10 सालों में भारत से गरीबी का पूरी तरह समाप्त हुई है. 2047 आते-आते हमारा भारत विकसित भारत बनेगा. भाजपा दुनिया में भारत को सुपर पावर और महाशक्ति बनना चाहते है. किसी देश पर आक्रमण करने, किसी पर कब्जा करने के लिए नहीं, बल्कि विश्व कल्याण के लिए हम महाशक्ति बनना चाहते हैं.

इसे भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2024 तीसरा चरण LIVE; आगरा में EVM खराब, फिरोजाबाद के 3 गांव में बहिष्कार, एक भी वोट नहीं पड़ा - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी देश बनाने के लिए लड़ती है चुनाव: पश्चिम विधानसभा में फरीदी नगर,भूहार चौकी के समीप आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री, सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह ने कहा, कि आपने जिस गर्म जोशी के साथ मेरा स्वागत किया है. उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. भारत को जब से आजादी हासिल हुई है, तब से लगातार चुनावी सिलसिला चल रहा है. कभी विधानसभा के चुनाव, तो कभी लोकसभा के चुनाव तो कभी अन्य चुनाव. चुनाव सभी पार्टी जीतना चाहती है. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है, जो सरकार बनाने के लिए नहीं देश बनाने के लिए चुनाव लड़ती है. इसलिए हम लोगों ने फैसला किया है, कि पूरे देश में एक साथ विधानसभा और लोकसभा के चुनाव संपन्न होने चाहिए. हम इस काम को अगले 5 साल में पूरा करेंगे.

मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह जी के साथ महापौर सुषमा खर्कवाल लखनऊ, अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके तथा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ओएसडी केपी सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, डॉ राघवेंद्र शुक्ला, लखनऊ महानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, शैलेंद्र अटल, डॉ प्रमोद कुमार गंगवार, सुदर्शन कटिहार, अभिलाषा कटियार, सतीश वर्मा, देवेंद्र गंगवार, एडवोकेट कुशाग्र वर्मा, नीरज कटिहार, सुधांशु वर्मा, संजीव पटेल, शैलेंद्र वर्मा, मुकेश सिंह मोंटी, राजकुमार वर्मा, पंकज पटेल, रंजना गंगवार बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव समेत इन सूरमाओं की किस्मत का फैसला आज, मुलायम के खानदान से तीन प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024



लखनऊ: निराला नगर स्थित माधव सभागार में समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह उपस्थित थे. इस दौरान मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के लिए मैं समिति को आभार करता हूं. हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा जानता है, कि भारत को एक अखंड भारत बनाने के लिए वल्लभभाई पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह भारत जो आप देख रहे है, शायद हमें न मिलता. कुछ ऐसी रियासतें थी जो, कि अपना विलय करने को तैयार नहीं थीं. सरदार पटेल की नीति का नतीजा था, कि एक भारत एक हो सका.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी 2014 में प्रधानमंत्री घोषित होने के बाद निर्णय लिया, कि सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति बनाएंगे. और उसे बनाने के लिए हिंदुस्तान के प्रत्येक गांव से किसान और जन-जन से सामग्री एकत्रित करके सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा. आजाद भारत की जितनी भी सरकार रही हो, उन्होंने कुछ न कुछ विकास में योगदान दिया होगा. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो तीव्र गति से कार्य हुआ है, वैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कुछ बोलता है, तो पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है.

10 सालों में भारत से गरीबी हुई पूरी तरह समाप्त: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 से पहले अर्थव्यवस्था के मामले में पूरी दुनिया में 11 स्थान पर था. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था के आधार पर 11वें स्थान से जंप लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है. इतना ही नहीं अर्थव्यवस्था के विशेषज्ञ भी यह दावा करते हैं कि जल्द ही भारत दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा. पिछली सरकारों ने दावा किया था कि भारत की गरीबी दूर करेगें. लेकिन, भारत से गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर ले जाने का काम किसी ने नहीं किया. यह काम यदि किसी ने किया तो, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. अगले 10 सालों में भारत से गरीबी का पूरी तरह समाप्त हुई है. 2047 आते-आते हमारा भारत विकसित भारत बनेगा. भाजपा दुनिया में भारत को सुपर पावर और महाशक्ति बनना चाहते है. किसी देश पर आक्रमण करने, किसी पर कब्जा करने के लिए नहीं, बल्कि विश्व कल्याण के लिए हम महाशक्ति बनना चाहते हैं.

इसे भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2024 तीसरा चरण LIVE; आगरा में EVM खराब, फिरोजाबाद के 3 गांव में बहिष्कार, एक भी वोट नहीं पड़ा - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी देश बनाने के लिए लड़ती है चुनाव: पश्चिम विधानसभा में फरीदी नगर,भूहार चौकी के समीप आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री, सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह ने कहा, कि आपने जिस गर्म जोशी के साथ मेरा स्वागत किया है. उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. भारत को जब से आजादी हासिल हुई है, तब से लगातार चुनावी सिलसिला चल रहा है. कभी विधानसभा के चुनाव, तो कभी लोकसभा के चुनाव तो कभी अन्य चुनाव. चुनाव सभी पार्टी जीतना चाहती है. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है, जो सरकार बनाने के लिए नहीं देश बनाने के लिए चुनाव लड़ती है. इसलिए हम लोगों ने फैसला किया है, कि पूरे देश में एक साथ विधानसभा और लोकसभा के चुनाव संपन्न होने चाहिए. हम इस काम को अगले 5 साल में पूरा करेंगे.

मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह जी के साथ महापौर सुषमा खर्कवाल लखनऊ, अवध क्षेत्र अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, क्षेत्रीय विधायक डॉ नीरज बोरा, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके तथा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया. कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ओएसडी केपी सिंह, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, डॉ राघवेंद्र शुक्ला, लखनऊ महानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, विवेक सिंह तोमर, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, शैलेंद्र अटल, डॉ प्रमोद कुमार गंगवार, सुदर्शन कटिहार, अभिलाषा कटियार, सतीश वर्मा, देवेंद्र गंगवार, एडवोकेट कुशाग्र वर्मा, नीरज कटिहार, सुधांशु वर्मा, संजीव पटेल, शैलेंद्र वर्मा, मुकेश सिंह मोंटी, राजकुमार वर्मा, पंकज पटेल, रंजना गंगवार बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े-अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव समेत इन सूरमाओं की किस्मत का फैसला आज, मुलायम के खानदान से तीन प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.