ETV Bharat / state

अब मनाली पहुंचना होगा आसान, हवाई उड़ान की मिली मंजूरी - Helicopter facility to Manali

Helicopter facility for Manali: पर्यटक अब चंडीगढ़ से हवाई मार्ग के माध्यम से सीधे मनाली पहुंच पाएंगे. मनाली के सासे हेलीपैड के लिए हेलीकॉप्टर उड़ान की रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. इससे पर्यटकों को सड़क मार्ग पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा और काफी समय भी बचेगा.

Helicopter facility to Manali
मनाली के सासे हेलीपैड के लिए मिली हेलीकॉप्टर उड़ान की मंजूरी (ETV Bharat file photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 3:26 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में अब सैलानी हवाई मार्ग के माध्यम से पहुंच सकेंगे. इसके लिए जिला कुल्लू पर्यटन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. मनाली के सासे हेलीपैड पर अब हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा ताकि सैलानी सीधे मनाली पहुंच सकें.

पर्यटन विभाग ने इसके लिए रक्षा मंत्रालय से अनुमति मांगी थी जो अब विभाग को मिल चुकी है. ऐसे में अब भुंतर हवाई अड्डे के साथ-साथ सैलानी हवाई उड़ान के माध्यम से सीधे मनाली पहुंच सकेंगे. इससे पहले सैलानियों को कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट में उतरकर यहां से आगे टैक्सी किराये पर लेकर आना पड़ता था.

भुंतर से मनाली की दूरी करीब 43 किलोमीटर है. ऐसे में हाई प्रोफाइल पर्यटकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सरकार ने चंडीगढ़ से मनाली के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना तैयार कर ली है.

इस योजना के माध्यम से चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर सीधे मनाली के सासे हेलीपैड में उतरेगा. ऐसे में सासे हेलीपैड में अब आम उड़ानें हो सकेंगी. इसके लिए पर्यटन विभाग को रक्षा मंत्रालय से अनुमति मिल चुकी है.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं. अब मात्र समझौता हस्ताक्षर होना बाकी है. इसके अलावा भी जिला कुल्लू में समर पर्यटन सीजन के चलते एलायंस एयर ने दिल्ली से भुंतर के लिए एक अतिरिक्त उड़ान सेवा शुरू की है.

Bhuntar airport Kullu
कुल्लू का भुंतर एयरपोर्ट (ETV Bharat file photo)

यह उड़ान सेवा दो जून से शुरू हो गई है. इसमें एटीआर-72 जहाज कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट में उतरेगा. यह सप्ताह में बुधवार और रविवार को चलेगी. 18 जून से एयरलाइन कुल्लू से देहरादून के लिए भी उड़ान सेवा शुरू करेगी. इस रूट पर एटीआर-72 की सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वीरवार और शनिवार को उड़ानें होंगी.

यह है समय सारिणी:

दिल्ली से भुंतर के लिए एलायंस एयर सप्ताह में बुधवार को दिल्ली से सुबह 7:30 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9:30 बजे भुंतर से वापस जाएगी. रविवार को दिल्ली से सुबह 6:50 पर आएगी और वापसी सुबह नौ बजे होगी. दिल्ली से किराया 7,113 रुपये और कुल्लू से दिल्ली के लिए 9,473 रुपये होगा.

कुल्लू से देहरादून के लिए भुंतर हवाई अड्डे से सुबह 8:25 बजे उड़ान भरी जाएगी और 9:35 बजे देहरादून पहुंचेगी. देहरादून से सुबह 10 बजे उड़ान होगी और 11:20 बजे यहां पहुंचेगी. इसका किराया प्रति सीट 3,198 रुपये और देहरादून से कुल्लू के लिए 4,198 रुपये होगा. जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: गोल्ड ब्रांच में हथियारों की नोक पर लूटपाट की कोशिश, कर्मचारियों और महिला ग्राहक से की मारपीट

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में अब सैलानी हवाई मार्ग के माध्यम से पहुंच सकेंगे. इसके लिए जिला कुल्लू पर्यटन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. मनाली के सासे हेलीपैड पर अब हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगा ताकि सैलानी सीधे मनाली पहुंच सकें.

पर्यटन विभाग ने इसके लिए रक्षा मंत्रालय से अनुमति मांगी थी जो अब विभाग को मिल चुकी है. ऐसे में अब भुंतर हवाई अड्डे के साथ-साथ सैलानी हवाई उड़ान के माध्यम से सीधे मनाली पहुंच सकेंगे. इससे पहले सैलानियों को कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट में उतरकर यहां से आगे टैक्सी किराये पर लेकर आना पड़ता था.

भुंतर से मनाली की दूरी करीब 43 किलोमीटर है. ऐसे में हाई प्रोफाइल पर्यटकों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था लेकिन अब सरकार ने चंडीगढ़ से मनाली के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना तैयार कर ली है.

इस योजना के माध्यम से चंडीगढ़ से हेलीकॉप्टर सीधे मनाली के सासे हेलीपैड में उतरेगा. ऐसे में सासे हेलीपैड में अब आम उड़ानें हो सकेंगी. इसके लिए पर्यटन विभाग को रक्षा मंत्रालय से अनुमति मिल चुकी है.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग ने सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं. अब मात्र समझौता हस्ताक्षर होना बाकी है. इसके अलावा भी जिला कुल्लू में समर पर्यटन सीजन के चलते एलायंस एयर ने दिल्ली से भुंतर के लिए एक अतिरिक्त उड़ान सेवा शुरू की है.

Bhuntar airport Kullu
कुल्लू का भुंतर एयरपोर्ट (ETV Bharat file photo)

यह उड़ान सेवा दो जून से शुरू हो गई है. इसमें एटीआर-72 जहाज कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट में उतरेगा. यह सप्ताह में बुधवार और रविवार को चलेगी. 18 जून से एयरलाइन कुल्लू से देहरादून के लिए भी उड़ान सेवा शुरू करेगी. इस रूट पर एटीआर-72 की सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वीरवार और शनिवार को उड़ानें होंगी.

यह है समय सारिणी:

दिल्ली से भुंतर के लिए एलायंस एयर सप्ताह में बुधवार को दिल्ली से सुबह 7:30 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9:30 बजे भुंतर से वापस जाएगी. रविवार को दिल्ली से सुबह 6:50 पर आएगी और वापसी सुबह नौ बजे होगी. दिल्ली से किराया 7,113 रुपये और कुल्लू से दिल्ली के लिए 9,473 रुपये होगा.

कुल्लू से देहरादून के लिए भुंतर हवाई अड्डे से सुबह 8:25 बजे उड़ान भरी जाएगी और 9:35 बजे देहरादून पहुंचेगी. देहरादून से सुबह 10 बजे उड़ान होगी और 11:20 बजे यहां पहुंचेगी. इसका किराया प्रति सीट 3,198 रुपये और देहरादून से कुल्लू के लिए 4,198 रुपये होगा. जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: गोल्ड ब्रांच में हथियारों की नोक पर लूटपाट की कोशिश, कर्मचारियों और महिला ग्राहक से की मारपीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.