पटना: राजधानी पटना के दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी से 19 वर्षीय युवक आशु कुमार के लापता होने का मामला सामने आया है. वहीं परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की है. बताया जा रहा है की बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह का पुत्र आशु 21 जून को अपने घर से सारण के दुरौंधा में बी फार्मा का एग्जाम देने गया था. वहां जाकर उसने अपने परिजनों से बात कर सकुशल पहुंचने की बात कही लेकिन उसके बाद अब तक वह घर नहीं लौटा है. जिसके बाद युवक के पिता राजेश कुमार सिंह ने अपहरण की आशंका जताते हुए दानापुर थाना में लिखित आवेदन दिया है.
युवक के पिता ने दिया लिखित आवेदान: अपने लिखित आवेदन में युवक के पिता ने बताया कि 21 जून की सुबह 10 बजे, आशु घर से अपने कॉलेज सारण के दुरौंधा में एग्जाम देने के लिए ट्रेन से निकला था. वहा पहुंच उसने अपने सकुशल पहुंचने के बात कही थी, उसके बाद उससे कोई बात नहीं हो पाई. आगे बताया की उसने अपनी मां से 22 जून की रात को 8.30 के करीब कॉल पर बात की थी. इस दौरान वह रोते हुए अपनी मां से धीमी आवाज में बोला था कि उसे किडनैप कर लिया गया है.
युवक ने किया मां को फोन: युवक ने मां से कहा कि "मुझे बचालो नहीं तो ये लोग मेरी जान ले लेंगे. मुझे दो दिनों से बाथरूम में बंद कर रखा है. मैं किसी तरह आपको कॉल कर रहा हूं." इसके बाद कॉल कट गया. बात करने के दौरान उसने बताया कि उसे दानापुर थाना अंतर्गत स्थित पांचूचक के किसी अपार्टमेंट में होने की बात कही है. वहीं दानापुर आवेदन देने पहुंचे पीड़ित राजेश कुमार सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है. लिखित आवेदन प्राप्त होते ही दानापुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन: वहीं पीड़ित पिता भाजपा ने नेता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि "मेरा पुत्र आशु कुमार 21 जून को परीक्षा देने सारण गया था लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया. आशु के फोन से वाट्सएप्प कॉल आया था. वो कह रहा था कि उसके साथ दो लड़के मारपीट कर रहे हैं." वहीं मौके पर पूर्व बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के साथ सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान दानापुर मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जता रहे हैं.
पढ़ें-पटना में 4 साल की बच्ची का अपहरण, CCTV के आधार पर कार्रवाई कर रही पुलिस