ETV Bharat / state

अयोध्या में दीपोत्सव; आकर्षक लाइटों से सजेगी रामनगरी, निकाली जाएंगी झांकियां, हर तरफ सुनाई देगी रामधुन - DEEPOTSAV IN AYODHYA

Ayodhya Diwali Preparations : 50 से अधिक इलेक्ट्रीशियन कर रहे काम, साकेत महाविद्यालय से निकलकर राम कथा पार्क निकलेंगी झांकियां

आकर्षक लाइटों से सजेगी रामनगरी
आकर्षक लाइटों से सजेगी रामनगरी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 7:42 AM IST

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में आठवां दीपोत्सव भव्य और दिव्य होगा. इसके लिए राम मंदिर से लेकर सरयू घाट तक आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा. दीपोत्सव के दिन पूरी अयोध्या राममय होगी. हर तरफ रामधुन और धार्मिक वातावरण के चित्र लोगों के मन को सुखद अहसास कराएंगे.

दीपोत्सव में अयोध्या के धर्मपथ और राम पथ को लाइटों से जगमग किया जाएगा. इसके लिए लखनऊ के ताज रेडियो एंड इलेक्ट्रिक कंपनी को लाइटिंग की व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए 50 से अधिक इलेक्ट्रीशियन राम कथा पार्क के पास कैम्प कर लाइटों को तैयार करने का कार्य कर रहे हैं.

आकर्षक लाइटों से सजेगी रामनगरी (Video credit: ETV Bharat)

इलेक्ट्रीशियन अरविंद कुमार बताते हैं कि रामपथ और धर्मपथ के साथ लगभग 2 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में भव्य लाइटिंग की व्यवस्था के लिए तैयारी की जा रही है. जिसके लिए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रीशियन कारीगरों को लगाया गया है. जिसमें डेकोरेटिव वाल, इलेक्ट्रिक गेट और आर्टिफिशियल इलेक्ट्रिक लाइटों से पिलर को तैयार किया जा रहा है. 25 अक्टूबर तक लाइटों को लगाए जाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, वहीं दीपोत्सव में चार चांद लगाने के लिए अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में रामायण कालीन प्रसंग मंचन करने के लिए 18 झांकियां बनाई जा रही हैं.

इलेक्ट्रीशियन अरविंद कुमार बताते हैं कि 11 झांकियां सूचना विभाग और 7 झांकियां पर्यटन विभाग की ओर से तैयार की जाएंगी. यह झांकियां रामपथ पर सुबह 9:00 साकेत महाविद्यालय से निकलकर राम कथा पार्क तक जाएंगी, यह लगभग 2:00 बजे समाप्त होंगी. इन झाकियों में नारद मोह पुत्रयेष्टि यज्ञ, राम जन्म, दशरथ कैकई संवाद, राम वन गमन, केवट प्रसंग, राम विवाह प्रसंग, धनुष यज्ञ, अशोक वाटिका, ताड़का वध, लक्ष्मण मूर्छित, रावण सीता का हरण, राम रावण युद्ध, लंका विजय, भगवान राम का राज्याभिषेक होगा.

पर्यटन अधिकारी और राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि दीपोत्सव में विभिन्न प्रकार की झांकियों का भी आयोजन किया जाएगा. जिसे अयोध्या के लोग देखेंगे. उन्होंने कहा कि सूचना विभाग और पर्यटन विभाग के द्वारा झांकियों को तैयार किए जाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव; याचिका वापसी की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई आज

यह भी पढ़ें : राम नगरी में रावण दहन का अनोखा तरीका, 72 फीट के स्क्रीन पर हुआ डिजिटल दहन

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में आठवां दीपोत्सव भव्य और दिव्य होगा. इसके लिए राम मंदिर से लेकर सरयू घाट तक आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा. दीपोत्सव के दिन पूरी अयोध्या राममय होगी. हर तरफ रामधुन और धार्मिक वातावरण के चित्र लोगों के मन को सुखद अहसास कराएंगे.

दीपोत्सव में अयोध्या के धर्मपथ और राम पथ को लाइटों से जगमग किया जाएगा. इसके लिए लखनऊ के ताज रेडियो एंड इलेक्ट्रिक कंपनी को लाइटिंग की व्यवस्था के लिए जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए 50 से अधिक इलेक्ट्रीशियन राम कथा पार्क के पास कैम्प कर लाइटों को तैयार करने का कार्य कर रहे हैं.

आकर्षक लाइटों से सजेगी रामनगरी (Video credit: ETV Bharat)

इलेक्ट्रीशियन अरविंद कुमार बताते हैं कि रामपथ और धर्मपथ के साथ लगभग 2 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में भव्य लाइटिंग की व्यवस्था के लिए तैयारी की जा रही है. जिसके लिए बड़ी संख्या में इलेक्ट्रीशियन कारीगरों को लगाया गया है. जिसमें डेकोरेटिव वाल, इलेक्ट्रिक गेट और आर्टिफिशियल इलेक्ट्रिक लाइटों से पिलर को तैयार किया जा रहा है. 25 अक्टूबर तक लाइटों को लगाए जाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, वहीं दीपोत्सव में चार चांद लगाने के लिए अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में रामायण कालीन प्रसंग मंचन करने के लिए 18 झांकियां बनाई जा रही हैं.

इलेक्ट्रीशियन अरविंद कुमार बताते हैं कि 11 झांकियां सूचना विभाग और 7 झांकियां पर्यटन विभाग की ओर से तैयार की जाएंगी. यह झांकियां रामपथ पर सुबह 9:00 साकेत महाविद्यालय से निकलकर राम कथा पार्क तक जाएंगी, यह लगभग 2:00 बजे समाप्त होंगी. इन झाकियों में नारद मोह पुत्रयेष्टि यज्ञ, राम जन्म, दशरथ कैकई संवाद, राम वन गमन, केवट प्रसंग, राम विवाह प्रसंग, धनुष यज्ञ, अशोक वाटिका, ताड़का वध, लक्ष्मण मूर्छित, रावण सीता का हरण, राम रावण युद्ध, लंका विजय, भगवान राम का राज्याभिषेक होगा.

पर्यटन अधिकारी और राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि दीपोत्सव में विभिन्न प्रकार की झांकियों का भी आयोजन किया जाएगा. जिसे अयोध्या के लोग देखेंगे. उन्होंने कहा कि सूचना विभाग और पर्यटन विभाग के द्वारा झांकियों को तैयार किए जाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव; याचिका वापसी की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई आज

यह भी पढ़ें : राम नगरी में रावण दहन का अनोखा तरीका, 72 फीट के स्क्रीन पर हुआ डिजिटल दहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.