ETV Bharat / state

पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- पहले चरण के मतदान के बाद दिखी बीजेपी में आत्मविश्वास की कमी - Deependra Hooda on PM Modi

Deependra Hooda on PM Modi: रोहतक में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी और जेजेपी पर निशाना साधा.

Deependra Hooda on PM Modi
Deependra Hooda on PM Modi
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 24, 2024, 12:39 PM IST

पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- पहले चरण के मतदान के बाद दिखी बीजेपी में आत्मविश्वास की कमी

रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी में आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है. दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि पहले चरण के मतदान में लोगों का सहयोग भाजपा को नहीं मिला. इसलिए भाजपा सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है. पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि ये तुष्टिकरण की राजनीति है.

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अंदरूनी विचार विमर्श पूरा हो गया है, प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. जल्द ही टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कांग्रेस की लिस्ट को फेक बताते हुए उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस उम्मीदवारों के ऐलान नहीं होने के सवाल पर कहा था कि बीजेपी उम्मीदवार अकेले चुनावी मैदान में हैं. जिससे ऐसा लग रहा है कि चुनौती के लिए सामने कोई पहलवान है ही नहीं. इसी बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा चुनाव मैदान में उछल कूद कर रही है, दूसरा पहलवान आने पर जल्द कुश्ती शुरू होगी.

कांग्रेस की सरकार बनने का दावा: गुजरात में भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध चुनाव को लेकर भी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा साम दाम दंड भेद की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के मतदान से नहीं जीती, ये सब जानते हैं कि भाजपा किस तरह से काम करके जीत रही है. उन्होंने भाजपा और जेजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जल्द ही जनता की सरकार बनेगी और दोनों के घोटालों की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह को बताया नकारा, बोले- श्रुति चौधरी राजनीतिक पर्यटक, मनोहर लाल कमजोर दावेदार - Digvijay Chautala on Manohar Lal

पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- पहले चरण के मतदान के बाद दिखी बीजेपी में आत्मविश्वास की कमी

रोहतक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी में आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है. दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि पहले चरण के मतदान में लोगों का सहयोग भाजपा को नहीं मिला. इसलिए भाजपा सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है. पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि ये तुष्टिकरण की राजनीति है.

दीपेंद्र हुड्डा का बीजेपी पर निशाना: कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अंदरूनी विचार विमर्श पूरा हो गया है, प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. जल्द ही टिकटों की घोषणा कर दी जाएगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कांग्रेस की लिस्ट को फेक बताते हुए उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस उम्मीदवारों के ऐलान नहीं होने के सवाल पर कहा था कि बीजेपी उम्मीदवार अकेले चुनावी मैदान में हैं. जिससे ऐसा लग रहा है कि चुनौती के लिए सामने कोई पहलवान है ही नहीं. इसी बयान पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा चुनाव मैदान में उछल कूद कर रही है, दूसरा पहलवान आने पर जल्द कुश्ती शुरू होगी.

कांग्रेस की सरकार बनने का दावा: गुजरात में भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध चुनाव को लेकर भी दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा साम दाम दंड भेद की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के मतदान से नहीं जीती, ये सब जानते हैं कि भाजपा किस तरह से काम करके जीत रही है. उन्होंने भाजपा और जेजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जल्द ही जनता की सरकार बनेगी और दोनों के घोटालों की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह को बताया नकारा, बोले- श्रुति चौधरी राजनीतिक पर्यटक, मनोहर लाल कमजोर दावेदार - Digvijay Chautala on Manohar Lal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.