डीग : जिले के तीन थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर 9 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 3 विधि से संघर्षरत बालकों को निरुद्ध किया है. ये सभी आरोपी भोले भाले लोगों को सेक्सटोर्शन में फंसा कर उनसे रुपए ऐंठते थे. आरोपियों के पास से 19 मोबाइल फोन, 4 स्कैनर मशीन, 2 क्यूआर कोड रिसीव, 5 फर्जी सिम कार्ड सहित एक थार गाड़ी और बाइक बरामद की गई है.
डीग एसपी राजेश कुमार ने बताया कि थाना नगर पुलिस ने गांव नगला श्याम को जाने वाले कच्चे रास्ते पर दबिश देकर रोजकी गांव निवासी आरोपी माहिर आजाद (24) पुत्र साहब, नगला श्याम निवासी साहिल (26) पुत्र इब्राहिम, तारीफ (21) पुत्र कमर खां और वारिस (20) पुत्र आसीन को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 15 एंड्राइड मोबाइल सहित एक फर्जी सिम बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें - फेसबुक पर सस्ते डीजी जनरेटर सेट बेचने का लालच देकर साढ़े पांच लाख की ठगी, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार - cyber fraudster arrested
इसी तरह थाना पहाड़ी पुलिस ने यान तिलकपुर निवासी आकिल पुत्र हनीफ उर्फ बबला, आशिक पुत्र जाकर और सददाम पुत्र बरकत को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी विभिन्न मामलों में एक साल से फरार थे. वहीं, थाना खोह पुलिस ने कल्याणपुर निवासी रोबिन (23) पुत्र करू को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो किशोरों को निरुद्ध किया है. आरोपियों के कब्जे से 5 फर्जी सिम , 4 स्कैनर मशीन, 2 क्यूआर कोड पेमेंट बरामद किए हैं.
ऐसे करते थे ठगी : एसपी राजेश मीणा ने बताया कि ये आरोपी विभिन्न माध्यमों से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. ये साइबर ठग अनजान व्यक्तियों को फर्जी विज्ञापन का ऐड दिखाकर और सेक्सटोर्शन कर भोले भाले लोगों को फंसाकर फर्जी अकाउंट में ठगी के रुपए डलवाकर ठगी करते थे.