ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर देर शाम तक एनडीए की बैठक में बनती रही रणनीति, प्रदेश से लेकर विधानसभा स्तर पर समन्वय समिति का निर्णय - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

NDA meeting in Ranchi. गुरुवार को रांची में झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के घर पर एनडीए के बड़े नेताओं की बैठक हुई, जिसमें राज्य के सभी 14 सीटों पर जीत की रणनीति बनी. प्रदेश स्तर से लेकर विधानसभा स्तर पर समन्वय समिति बनाने का फैसला हुआ.

NDA meeting in Ranchi
NDA meeting in Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 18, 2024, 10:31 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए नेताओं के द्वारा गुरुवार देर शाम तक रणनीति बनाई जाती रही. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के डीबडीह स्थित आवास पर जदयू, आजसू और लोजपा के नेता उपस्थित थे. इस बैठक में एनडीए की एकजुटता और चुनाव प्रचार के मुद्दे पर चर्चा हुई. चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों का संयुक्त रुप से झंडा लगाने और सघन चुनाव प्रचार करने का निर्णय हुआ.

करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान, आजसू के केन्द्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, बीजेपी के कार्यालय महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू आदि नेता उपस्थित थे.

झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का संकल्प

एनडीए की बैठक में झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का संकल्प दुहराया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एनडीए के सभी सहयोगी दल से चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की अपील की. उन्होंने कहा कि अपने-अपने दल के नेताओं के चुनावी दौरे के बारे में निर्णय जल्द से जल्द पूरी हो जाय जिससे प्रशासनिक तैयारी के साथ-साथ सभा स्थल पर होने वाली तैयारी को भी ससमय पूरी की जा सके.

विधानसभा स्तर पर बनेगी एनडीए की समन्वय समिति

लोकसभा चुनाव को लेकर देर शाम हुई एनडीए की बैठक में विधानसभा स्तर पर समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दाल पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे जिसके लिए प्रदेश स्तर पर सभी दलों से दो-दो प्रतिनिधियों को मिलाकर राज्य स्तर पर समन्वय समिति बनेगी और इसी तरह लोकसभा एवं विधानसभा स्तर पर भी समन्वय समिति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है. जनता के आशीर्वाद से झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट एनडीए जीतेगा.

ये भी पढ़ें-

रांची: लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए नेताओं के द्वारा गुरुवार देर शाम तक रणनीति बनाई जाती रही. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के डीबडीह स्थित आवास पर जदयू, आजसू और लोजपा के नेता उपस्थित थे. इस बैठक में एनडीए की एकजुटता और चुनाव प्रचार के मुद्दे पर चर्चा हुई. चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों का संयुक्त रुप से झंडा लगाने और सघन चुनाव प्रचार करने का निर्णय हुआ.

करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरु महतो, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान, आजसू के केन्द्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, बीजेपी के कार्यालय महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू आदि नेता उपस्थित थे.

झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का संकल्प

एनडीए की बैठक में झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का संकल्प दुहराया गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एनडीए के सभी सहयोगी दल से चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की अपील की. उन्होंने कहा कि अपने-अपने दल के नेताओं के चुनावी दौरे के बारे में निर्णय जल्द से जल्द पूरी हो जाय जिससे प्रशासनिक तैयारी के साथ-साथ सभा स्थल पर होने वाली तैयारी को भी ससमय पूरी की जा सके.

विधानसभा स्तर पर बनेगी एनडीए की समन्वय समिति

लोकसभा चुनाव को लेकर देर शाम हुई एनडीए की बैठक में विधानसभा स्तर पर समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दाल पूरी मजबूती के साथ लड़ेंगे जिसके लिए प्रदेश स्तर पर सभी दलों से दो-दो प्रतिनिधियों को मिलाकर राज्य स्तर पर समन्वय समिति बनेगी और इसी तरह लोकसभा एवं विधानसभा स्तर पर भी समन्वय समिति बनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है. जनता के आशीर्वाद से झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट एनडीए जीतेगा.

ये भी पढ़ें-

लालू-राहुल समेत 14 बड़े नेता रांची में इंडिया गठबंधन की रैली में होंगे शामिल, सीएम ने खुद संभाल रखी है तैयारी की कमान - Lok Sabha Election 2024

गोड्डा लोकसभा सीट पर दो ब्राह्मणों की टक्कर, पहली बार महिला प्रत्याशी दे रहीं चुनौती - Godda Lok Sabha seat

दुमका में झामुमो और भाजपा प्रत्याशी के बीच जुबानी तल्खी, एक ने धमकी दी तो दूसरे ने कहा- गीदड़ भभकी से डर नहीं - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी ने राष्ट्रीय मुद्दे के आगे झारखंड के स्थानीय मुद्दे को किया गौण, भाजपा के स्ट्रेटजी के काट में उतरा विपक्ष - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.