डूंगरपुर. जिले के वरदा थाना क्षेत्र के टामटिया ग्राम स्थित एक बंद फैक्ट्री में व्यवसायी ने खुदकुशी कर ली. व्यवसायी के व्यापार में हो रहे घाटे और बढ़ते कर्ज से परेशान होने की बात सामने आई है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची वरदा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं. परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम कराके उन्हें शव सौंप दिया गया. साथ ही प्रकरण दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
वरदा थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि टामटिया निवासी 45 वर्षीय घनश्याम पुत्र रूपलाल सोनी ने थाने में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार रात को उसने अपने भाई 44 वर्षीय अशोक सोनी को फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. वहीं, घरवालों ने भी फोन कर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी का फोन नहीं उठाया.
इसे भी पढ़ें - पिता की मौत के गम में बेटे ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- नहीं कर सका पापा का सपना पूरा - Youth Dies By Suicide In Kota
वहीं, मृतक व्यवसायी के बेटे ने बताया कि उसके पिता कभी-कभी अपनी बंद पड़ी फैक्ट्री की ओर जाया करते थे. इस पर परिवार के लोग टामटिया स्थित बंद फैक्ट्री पहुंचे, जहां से व्यवसायी का शव बरामद हुआ. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं, शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद उन्हें शव सौंप दिया गया.
इधर, परिजनों की ओर से बताया गया कि व्यवसायी व्यापार में हो रहे घाटे और बढ़ते कर्ज के भार से परेशान था. साथ ही उसने अपने रिश्तेदारों से भी पैसे उधार ले रखे थे, जिसे वो चुका नहीं पा रहा था. ऐसे में उसने खुदकुशी कर ली. वहीं, अब पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.