ETV Bharat / state

लूट के पैसो से रात भर अय्याशी, 600 लोगों को दी पार्टी, लुटेरे गैंग का पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा - Jewelery robbery revealed - JEWELERY ROBBERY REVEALED

लखनऊ के बंथरा लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गिरफ्तार पांचों लुटेरे शातिर अपराधी हैं. पहले भी कई कांड को अंजाम दे चुके हैं. इनसे पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 9, 2024, 8:19 PM IST

लुटेरे गैंग का चौंकाने वाला खुलासा

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना इलाके में पांच दिन पहले हुई सुनार लूटकांड का डीसीपी दक्षिणी टीम ने 5 दिन बाद खुलासा कर दिया. पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का एक अन्य साथी अभी फरार है. पकड़े गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक अवैध असलहे सहित सुनार से लूटे गए जेवर व नगदी बरामद की है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

डीसीपी दक्षिण तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि 4 अप्रैल को बेहटा गांव के वंश ज्वैलर्स के संचालक सुरेन्द्र कुमार शाम करीब 7 बजे अपनी दुकान बंद करके बंथरा स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी लोनहा के पास 6 लुटेरों ने सुरेन्द्र की बाईक को रोककर हथियार के बल पर उनसे बैग व मोबाइल छीनकर फरार हो गये थे. सुरेन्द्र की तहरीर पर बंथरा थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया था. लुटेरों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई थी. सर्विलांस सेल की मदद से लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान सभी लुटेरों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

पकड़े गये गिरोह का सरगना है बाजारखाला इलाके का निवासी राजेन्द्र रावत. पकड़ाए अन्य आरोपियों के नाम हैं, सुभाष कुमार रावत, अमित वर्मा, गोविन्द कुमार रावत और रवीन राजपूत. सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही है.

डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि यह पांचों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. इनके ऊपर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं. बीते 28 दिसंबर 2023 को इन लोगों ने थाना सोहरामऊ क्षेत्र के खडबरिया ग्राम में एक सुनार का बैग लूट लिया था. जिसमें डेढ़ किलो चांदी व दस हजार रूपये थे. पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि लूटे गये सामान को 1.80 लाख में बेचकर दिए थे. इस रकम से ग्राम दरियापुर में आर्केस्टा पार्टी की थी. जिसमें 600 लोगों को खाना खिलाया था. बांकी के पैसो से कई दिनों तक शराब पार्टी की थी. इस घटना के संबंध में थाना सोहरामऊ में एफआईआर दर्ज था और पुलिस टीम इनका सुराग लगा रही थी.

गिरोह का सरगना राजेन्द्र ने बताया कि, बेहटा के पास मेला देखने के दौरान मेरी गाड़ी से ज्वेलर्स सुरेन्द्र की गाड़ी की टक्कर हो गई थी. जिसके बाद सुरेन्द्र और उसके साथियों ने मेरी पिटाई कर दी थी. उसी का बदला लेने की नियत से 4 अप्रैल को लूट की घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 11 हजार नगद, 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद की है.

ये भी पढ़े: खनिज भवन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, अहम फाइलें जलने की आशंका

लुटेरे गैंग का चौंकाने वाला खुलासा

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना इलाके में पांच दिन पहले हुई सुनार लूटकांड का डीसीपी दक्षिणी टीम ने 5 दिन बाद खुलासा कर दिया. पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का एक अन्य साथी अभी फरार है. पकड़े गये अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक अवैध असलहे सहित सुनार से लूटे गए जेवर व नगदी बरामद की है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

डीसीपी दक्षिण तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि 4 अप्रैल को बेहटा गांव के वंश ज्वैलर्स के संचालक सुरेन्द्र कुमार शाम करीब 7 बजे अपनी दुकान बंद करके बंथरा स्थित अपने घर जा रहे थे. तभी लोनहा के पास 6 लुटेरों ने सुरेन्द्र की बाईक को रोककर हथियार के बल पर उनसे बैग व मोबाइल छीनकर फरार हो गये थे. सुरेन्द्र की तहरीर पर बंथरा थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया था. लुटेरों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई गई थी. सर्विलांस सेल की मदद से लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान सभी लुटेरों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

पकड़े गये गिरोह का सरगना है बाजारखाला इलाके का निवासी राजेन्द्र रावत. पकड़ाए अन्य आरोपियों के नाम हैं, सुभाष कुमार रावत, अमित वर्मा, गोविन्द कुमार रावत और रवीन राजपूत. सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही है.

डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि यह पांचों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. इनके ऊपर पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं. बीते 28 दिसंबर 2023 को इन लोगों ने थाना सोहरामऊ क्षेत्र के खडबरिया ग्राम में एक सुनार का बैग लूट लिया था. जिसमें डेढ़ किलो चांदी व दस हजार रूपये थे. पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि लूटे गये सामान को 1.80 लाख में बेचकर दिए थे. इस रकम से ग्राम दरियापुर में आर्केस्टा पार्टी की थी. जिसमें 600 लोगों को खाना खिलाया था. बांकी के पैसो से कई दिनों तक शराब पार्टी की थी. इस घटना के संबंध में थाना सोहरामऊ में एफआईआर दर्ज था और पुलिस टीम इनका सुराग लगा रही थी.

गिरोह का सरगना राजेन्द्र ने बताया कि, बेहटा के पास मेला देखने के दौरान मेरी गाड़ी से ज्वेलर्स सुरेन्द्र की गाड़ी की टक्कर हो गई थी. जिसके बाद सुरेन्द्र और उसके साथियों ने मेरी पिटाई कर दी थी. उसी का बदला लेने की नियत से 4 अप्रैल को लूट की घटना को अंजाम दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 11 हजार नगद, 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद की है.

ये भी पढ़े: खनिज भवन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां, अहम फाइलें जलने की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.