गोंडा : यूपी के गोंडा जिले में मंगलवार को रील बनाते समय तीन युवकों की जान चली गई. वहीं चौथे युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. दुर्घटना इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के बेंदुली मोड़ के पास हुई. बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार होकर चार युवक खरगूपुर बाजार से अपने घर इटियाथोक बाजार के नौशहरा मोहल्ले की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इसमें से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया गया. वहां तीसरे युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के नौशहरा मोहल्ले के निवासी मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद सईद एक ही बाइक से खरगूपुर की ओर से अपने घर की ओर जा रहे थे.
वह बेंदुली गांव के पास पहुंचे थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पेड़ से जा टकराई. इससे चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को खरगूपुर सीएचसी पहुंचाया. वहां अधीक्षक डॉ. अजय यादव ने जांच के बाद मोहम्मद बिलाल और मोहम्मद अहमद को मृत घोषित कर दिया.
वहीं गंभीर रूप से घायल मोहम्मद सईद व मोहमद रिजवान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल पहुंचने पर मोहम्मद सईद ने दम तोड़ दिया. मोहमद रिजवान का इलाज मेडिकल काॅलेज गोंडा में चल जा रहा है. वहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं तीन युवकों की मौत से मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है.
यह भी पढ़ें : गोंडा में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम पलटने से 25 घायल
यह भी पढ़ें : गोंडा: अज्ञात वाहन ने तीन को रौंदा, भाई-बहन की मौत